रक्षाबंधन केवल राखी बांधने का त्यौहार नहीं बल्कि भाई-बहन के रिश्ते की गहराई और प्यार काे महसूस करने का एक खास मौका होता है. इस बार अगर आप इस दिन को थोड़ा हटकर और यादगार बनाना चाहते हैं तो अपने भाई या बहन के साथ किसी खूबसूरत जगह की ट्रिप प्लान कर सकते हैं. भारत में कुछ ऐसी डेस्टिनेशन है जहां घूमने का अनुभव आपके रिश्ते को और मजबूत बना सकता है. ऐसे में चलिए आज हम आपको बताएंगे ऐसे ही कुछ ट्रैवल डेस्टिनेशन जो घूमने का रक्षाबंधन के समय आप अपने भाई बहनों के लिए प्लान कर सकते हैं.
ऋषिकेश, रोमांस और आध्यात्मिकता का संगम
अगर आप और आपके भाई बहन एडवेंचर के शौकीन है तो ऋषिकेश एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है. यहां गंगा नदी में रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग और कैंपिंग जैसे कहीं रोमांचक विकल्प मौजूद है. वहीं अगर आप शांत माहौल पसंद करते हैं तो त्रिवेणी घाट की गंगा आरती और लक्ष्मण झूला जैसे धार्मिक स्थल आपको सुकून देंगे. इस जगह की नेचुरल ब्यूटी और पाॅजिटीव वाइब भाई बहन के साथ बिताएं वक्त को और खास बना देती हैं.
उदयपुर, जिलों की नगरी में शाही एहसास
इतिहास और संस्कृति में रुचि रखने वाले भाई बहनों के लिए उदयपुर एक आदर्श स्थान है. यहां की जिले, महल और पुराने बाजार हर किसी को आकर्षित करते हैं. आप लेक पिछोला में बोट राडिंग का आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा सिटी प्लेस, सहेलियों की बाड़ी और विंटेज कार म्यूजियम जैसी जगहों की सैर कर सकते हैं. साथ ही स्थानीय बाजारों से राजस्थानी हैंडी क्राफ्ट्स और ड्रेस की शॉपिंग करना भी एक मजेदार अनुभव हो सकता है.
गोवा, मस्ती समुद्र और नाइटलाइफ का परफेक्ट कांबिनेशन
अगर आप भाई बहन समुद्र की लहरों के साथ पार्टी मोड में है तो गोवा से बेहतर जगह शायद ही कोई हो. यहां के बागा कैलंगुट और पालोलम जैसे बीच दिन में रिलैक्स करने और रात में धमाल मचाने के लिए बेस्ट है. नॉर्थ गोवा की नाइट लाइफ जहां हर किसी को थिरकने पर मजबूर कर देती है वहीं साउथ गोवा का शांत वातावरण एक सुकून भरी छुट्टी का अनुभव करता है.
मुन्नार, हरियाली और ठंडी हवा में सकून
अगर आप शहर की भीड़ भाड़ से दूर शांति में कुछ पल बिताना चाहते हैं तो मुन्नार की वादियों में खो जाना एक बेहतरीन विकल्प है. चाय के बागानों में टहलना, झरनों की आवाज सुनना और हाइकिंग पर जाना आपके रक्षाबंधन को नेचर के करीब ले जाएगा. भाई बहन के बीच की बॉन्डिंग को फिर से मजबूत करने का यह एक शानदार मौका हो सकता है.
पुडुचेरी, फ्रेंच टच के साथ समुद्र की ठंडक भी
पुडुचेरी एक ऐसा शहर है जहां फ्रेंच वास्तुकला, साफ सुथरा, बीच और शांत वातावरण का परफेक्ट मेल देखने को मिलता है. भाई बहन यहां साथ मिलकर प्रोमेनेड बीच पर वॉक कर सकते हैं. कैफे में लोकल खाना ट्राई कर सकते हैं और फ्रेंच क्वार्टर्स में घूमते हुए संस्कृति की झलक पा सकते हैं. यह जगह खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो ट्रैवल में शांति और सादगी ढूंढते हैं. इसी तरह इस रक्षाबंधन आप सिर्फ एक राखी ही नहीं बल्कि साथ में बिताएं कुछ पल भी अपने भाई बहनों को गिफ्ट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- लिवर को रखना है सेफ तो इस बीमारी पर रखें नजर, अंदर ही अंदर कर देती है खोखला