होली एक ऐसा त्योहार है जिसका बहुत से लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस साल होली 25 मार्च को मनाई जाएगी. ये त्योहार के साथ इतना मजा और उत्साह जुड़ा होता है कि यह त्योहार जीवन को खुशी के रंगों से भर देता है. कुछ शहर हैं जहां होली का रंग खास होता है. इन शहरों में होली को एक खास तरीके से मनाई जाती है. जिसे देखने लोग विदेश से भी आते हैं. अगर आप भी इस होली कहीं जाने का मन बना रहे हैं तो आप इन शहर पर जाने का सोच सकते हैं. आइए जानते हैं वह कौन-कौन से शहर हैं जहां होली को बहुत दिलचस्प और अलग तरीके से मनाई जाती है.


मथुरा-वृंदावन 


हम होली की बात करें और भगवान कृष्ण और मथुरा-वृंदावन का जिक्र ना हो ऐसा नहीं हो सकता है. यहां फूलों की होली पूरी दुनिया में मशहूर है. विदेशी से भी लोग यहां होली को देखने के लिए आते हैं. यहां होली 7 दिन पहले ही शुरू होती है. मथुरा की लठमार होली भी काफी प्रसिद्ध है.


उदयपुर 


उदयपुर की रॉयल होली भी काफी फेमस है. उदयपुर में इस दिन रॉयल पैलेस से मानेक चौक तक एक जुलूस निकाला जाता है. राजस्थान का गर्व, गौरव और शान इस जुलूस में शामिल होते हैं. इस जुलूस में हाथी और घोड़े भी शामिल होते हैं. राजस्थानी संगीत इस उत्सव को और भी रंगीन बनाता है. 


पुष्कर 


राजस्थान के पुष्कर की होली भी बहुत प्रसिद्ध है. होली के दिन यहां वराह घाट और ब्रह्मा चौक पर भजन सुरों का आनंद लिया जाता है. साथ ही बड़े उत्साह के साथ नृत्य किया जाता है. इस उत्सव को देखने के लिए बहुत से विदेशी पर्यटक भी मौजूद होते हैं.


आनंदपुर साहिब 


आनंदपुर साहिब की होली एक बार देखना चाहिए. पंजाब के इस शहर की होली बहुत अद्वितीय है. सिख समुदाय के लोग इस होली में उत्साह से भाग लेते हैं. मार्शल आर्ट, फेंसिंग और कुश्ती के विभिन्न प्रकार की अद्वितीय कलाएं दिखाई जाती हैं.


ये भी पढ़ें : लद्दाख जाने का है मन? IRCTC देगा कम बजट में फुल एंजॉयमेंट