दिल्ली अपने नाम से ही नहीं बल्कि खाने के लिए भी काफी फेमस है. दिल्ली के छोले कुल्चे खाने के लिए लोग बाहर से आते हैं. दिल्ली का खाना पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है, जैसे ही इस जगह का नाम आता है, विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का नाम मन में आता है. यदि आप भी खाने के शौकीन हैं, तो यहां हम आपको दिल्ली में प्रसिद्ध छोले कुल्चे की फेमस जगहों के नाम बताने जा रहे हैं, जहां हर दिन सैकड़ों लोग खाने के लिए आते हैं. इनमें से एक दुकान स्वतंत्रता से पहले की है और खास बात यह है कि इस दुकान का नाम भी नहीं है चलिए दिल्ली के प्रसिद्ध छोले कुल्चे की फेमस दुकानों के बारे में जानते हैं.


लोतान के छोले कुलचे


पुरानी दिल्ली के शाहजी स्ट्रीट में स्थित इस दुकान का इतिहास स्वतंत्रता से पहले तक जाता है. यहां के छोले कुलचे का स्वाद आज भी वैसा ही है. आप भी अगर यहां एक बार खा लेंगे तो आपको बार-बार खाने का मन करेगा. आप यहां जाना चाहते हैं तो आप 2363 छत्ता शाहाजी चावड़ी बाजार जा सकते हैं. आपको बता दें इस छोले कुलचे का रेट 60 रुपये है.


सियाराम के छोले कुल्चे


लाजपत नगर के सेंट्रल मार्केट में स्थित इस दुकान के छोले कुल्चे बहुत ही स्वादिष्ट है. इस दुकान के छोले कुल्चे का स्वाद लेने दूर-दूर से लोग आते हैं. ये दुकान 60 साल से चल रही है. ये सेंट्रल मार्केट, लाजपत नगर II, लाजपत नगर, नई दिल्ली में है . यहां छोले कुल्चे सिर्फ 50 रुपये में मिलते हैं.


गफ्फार मार्केट


गफ्फार मार्केट की छोले कुल्चे वाली छोटी सी दुकान है, लेकिन इसका स्वाद लेने लोग दूर-दूर से आते हैं. यहां के छोले कुल्चे को मिर्च और भुने आलू के साथ परोसा जाता है. अगर आप यहां आना चाहते हैं तो आप आर्य समाज रोड, गफ्फार मार्केट, ब्लॉक 23, बेडोनपुरा, करोल बाग में जा सकते हैं. यहां के छोले कुल्चे  70 रुपये में मिलते हैं.


विनय स्पेशल छोले कुलचे


द्वारका सेक्टर 11 के मेट्रो स्टेशन के पास स्थित इस छोटी सी दुकान में आपको अनोखे स्वाद के छोले कुलचे मिलेंगे, जिन्हें प्याज और काली मिर्च की चटनी के साथ परोसा जाता है. ये सिर्फ 20 रुपये में मिलते हैं.


ये भी पढ़ें : IRCTC Package: Thailand जाने का सपना अब होगा पूरा, 4 दिनों के पैकेज के लिए सिर्फ लगेंगे इतने रुपये