एयरबीएनबी ने नए डेटा के आधार पर जानकारी दी है कि साल 2022 की पहली तिमाही के मुकाबले साल 2023 में भारतीय यात्रियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए की जाने वाली बुकिंग की संख्या दोगुनी से भी ज़्यादा हो गई है. विदेश जाने वाले भारतीय यात्रियों के बीच यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका और विभिन्न यूरोपीय देश सबसे लोकप्रिय जगहों के तौर पर उभरे हैं.

जहां एक ओर अंतरराष्ट्रीय यात्रा की गति धीरे-धीरे बढ़ रही है, वहीं भारतीय भी देश के वभिन्न स्थानों पर यात्रा का आनंद उठाना चाह रहे हैं और वे इस बीच, अलग-अलग शहरों की खास जगहों और पहाड़ों पर छुट्टियां बिताने के विकल्प तलाश रहे हैं. सबसे ज़्यादा बुक की जाने वाली जगहों में गोवा शीर्ष पर रहा, इसके बाद बेंगलुरू, पुणे, दिल्ली और कुल्लू का नंबर आता है. भारत में बुक की जाने वाली रातों की संख्या महामारी से पहले के साल 2019 के मुकाबले साल 2022 में 70 फीसदी तक बढ़ चुकी है, जबकि भारत में घरेलू स्तर पर रातों की बुकिंग की संख्या लगभग 110 फीसदी बढ़ चुकी है.

अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के बीच भारत को लेकर उत्साह

एयरबीएनबी ने यह भी पाया कि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के बीच भी भारत आने को लेकर उत्साह बढ़ रहा है और वे देश की समृद्ध संस्कृति और विरासत का हिस्सा बनना चाहते हैं. भारत आने वाले एयरबीएनबी के अतिथियों में सबसे ज़्यादा अमेरिका से आए, इसके बाद यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा का नंबर आता है. अमनप्रीत सिंह बजाज, भारत, दक्षिण पूर्व एशिया, हॉन्ग कॉन्ग और ताइवान के लिए एयरबीएनबी के जनरल मैनेजर ने कहा, "यात्रा को लेकर हमें जो उत्साह देखने को मिल रहा है, उससे उपयोगी संबंध स्थापित करने का जबरदस्त अवसर पैदा होता है. इससे भारतीय यात्रियों के बीच नई जगहों के बारे में जानने और यादें सहेजने को लेकर उनका बढ़ता आत्मविश्वास और उनकी इच्छा झलकती है.

मेज़बानों की हमारी शानदार कम्युनिटी के साथ-साथ हम भारत के लिए रहने के लिहाज़ से अलग-अलग तरह के विकल्प सुनिश्चित करना चाहते हैं जो यात्राओं में आ रही तेज़ी को बनाए रखने के लिए बेहद ज़रूरी हैं. इसके अलावा, हम ज़िम्मेदार तरीके से यात्रा करने से जुड़ी प्रक्रियाओं को बढ़ावा देने में मदद कर रहे हैं, ताकि लोगों को स्थानीय समुदाय से सहज तरीके से जुड़ने और देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा बनने का मौका मिले. हम सरकार और उद्योग से जुड़े विभिन्न पक्षों के साथ मिलकर काम करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं, ताकि यात्रा के क्षेत्र में हो रहे सुधार को गति दी जा सके और उसे उचित सहयोग दिया जा सके."

गर्मियों में कहां घूमना है मुफीद

जैसे-जैसे गर्मियों का सीज़न आगे बढ़ रहा है, भारतीय ट्रैवलर्स अनेक घरेलू और अंतरराष्‍ट्रीय पर्यटक स्थलों को जानने के लिए  उत्‍सुक दिखाई दे रहे हैं. घरेलू स्‍तर पर, पुरी, चेन्‍नई, गोवा, देहरादून, मुंबई, कोच्चि, कोलकाता, बेंगलुरु, मुन्‍नार और नैनीताल सबसे अधिक पसंद किए जा रहे हैं. और ये भारत के विविधतापूर्ण लैंडस्‍केप को दर्शाते हैं. उधर, अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर, बाली, लुसर्न, वियना, पेरिस, लिस्‍बन, स्पिलट, रोम, प्राग, सिंगापुर और बैंकॉक का आकर्षण भारतीय ट्रैवलर्स के बीच काफी बढ़ता जा रहा है.

ये भी पढ़ें: सिर्फ नीले रंग का ही नहीं होता भारतीय पासपोर्ट....हर रंग के धारक को मिलती है विशेष सुविधाएं