Yearender 2017: लव से लेकर ट्रैवल तक ये 10 हैशटैग सालभर छाए रहे इंस्टा पर
#ART- इसके अलावा टॉप 10 हैशटैग में #आर्ट हैशटैग भी काफी इस्तेमाल किया गया.
#Beautiful- आमतौर पर किसी की तारीफ में ब्यूटीफुल वर्ड का इसतेमाल किया जाता है. ये तारीफ किसी व्यक्ति, चीज या जगह के लिए हो सकती है. 2017 में #ब्यूटीफुल हैशटैग काफी पॉपुलर रहा.
#Travel- आजकल ट्रैवल का ट्रेंड बहुत बढ़ गया है. वीकेंड आते ही लोग घरों में रहने से ज्यादा ट्रैवल करना पसंद करते हैं. 2017 में #ट्रैवल हैशटैग भी टॉप 10 हैशटैग में से एक था.
#Picoftheday- फोटो ऑफ द डे के साथ ही पिक ऑफ द डे हैशटैग भी 2017 में इंस्टाग्राम की टॉप 10 हैशटैग की लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा.
#Photography- जिन लोगों को तस्वीरे खींचने का शौक होता है वह इस हैशटैग का सबसे ज्यादा करते हैं. कोई भी तस्वीर जिसे फोटोग्राफी के अंदाज़ से लिया जाता है उसे इंस्टागाम्र पोस्ट पर #फोटोग्राफी के साथ अपलोड किया जाता है.
#PHOTOOFTHEDAY जब लोग अपने पूरे दिन को किसी एक तस्वीर के ज़रिये दिखाते हैं, तब उस पोस्ट को #फोटोऑफदडे के साथ डाला जाता है और अक्सर #फोटोऑफदडे वाली पोस्ट पूरे दिन में ली गई सभी फोटोस में से बेस्ट होती है.
#Nature- काफी लोग नेचर लवर होते हैं और उनके इंस्टागाम्र में भी नेचर वाली पोस्ट होती हैं. इन सभी पोस्ट पर #नेचर हैशटैग यूज़ किया जाता है. हर एक तस्वीर जिसमें नेचर जैसे पेड.-पौधे, बादल, नदियां, झरने आदि होते है उन सब पर. #नेचर हैशटैग लिखा जाता है.
#LOVE- इंस्टाग्राम पर लोग तकरीबन हर पोस्ट पर #लव हैशटैग डालते है. #लव हैशटैग ना केवल रिलेशनशिप के लिए इस्तेमाल होता है बल्कि कई और चीजों जैसे खाना, जगह, जानवरों के लिए भी इसका यूज़ किया जाता है. कोई भी चीज़ जिससे लोगों को प्यार हो या उन्हें पसंद हो उस हर एक पोस्ट पर लोग #लव हैशटैग का इस्तेमाल करते हैं.
2018 की जल्द ही शुरूआत होने वाली है. 2017 की समाप्ति की ओर जाते-जाते हम आपको बताते चलें कि इस साल कौन से वो हैशटैग्स. हैं जिन्हें लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया. चलिए जानते हैं 2017 के सबसे पॉपुलर हैशटैग्स के बारे में.
#Happy- हर वो तस्वीर जिसमें लोग अपने आप को हैप्पी महसूस करते हैं या उससे जुड़ी कोई हैप्पी यादें होती हैं तो वह हमेशा #हैप्पी के साथ ही इंस्टागाम्र पर अपलोड होती है.
#FASHION- कोई भी पोस्ट जिसमें फैशन रिलेटिड चीज़ें हो जैसे फैशन ब्लॉग, फैशन वीडियो, फैशन ट्रेंड, फैशन शो, फैशन डिजाइनर इत्यादि में #फैशन का यूज़ होता है.