Winter Clothes: सर्दियों में हम लोग सुंदर और डिजाइनर गरम कपड़े खरीदते हैं, जिससे हमारी सुरक्षा भी होती है और शोभा भी बढ़ती है. लेकिन वुलन कपड़े बेहद नाजुक होते हैं, इसलिए उनकी उचित देखभाल और रखरखाव न करने पर वही कपड़े एक समय के बाद पुराने और बेरंग होने लग जाते हैं. और कपड़ों पर रोएं निकलने लगते हैं. इसलिए ये जरूरी है कि उन कपड़ों को ढंग से रखा जाए.



आइए जानते हैं सर्दी के कपड़ों की चमक बरकरार रखने के कारगर उपाय -

1. धूप में सुखाएं गर्म कपड़े


ऊनी कपड़ों को सर्दियों के बाद स्टोर करने से पहले अच्छी तरह से धूप में सुखा लें. ऐसा करने से कपड़ों में मौजूद बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि फ्लैट सरफेस पर रखकर ही कपड़ों को सुखाएं. इससे कपड़ों का शेप-साइज खराब नहीं होता. धूप में ऊनी कपड़ों को सुखाते हुए इस बात का ध्यान रहे कि कपड़ों की सूर्य की डायरेक्ट किरण लगने से बचाएं इससे कपड़ों का रंग खराब होता है, निचोड़ कर भी ऊनी कपड़ों को सुखाने से कपड़े बदरंग हो सकते हैं.

2. ऐसे करें कपड़ों को स्टोर


सर्दी का सीजन खत्म होने पर कपड़ों को धोकर किसी साफ अलमारी या बैग में रखें. ध्यान दें कि जहां आप कपड़े रख रहें हैं वो जगह साफ हो, अलमारी में कुछ नीम की पत्तियां रखकर वहां अखबार बिछा कर कपड़ो को स्टोर करें. ऐसा करने से कपड़ों में नमी नहीं होगी.

3. नेफ्थलीन बॉल्स


लंबे समय तक कपड़ों की फ्रेशनेस बनाए रखने के लिए और कपड़ों को स्मेल से बचाने के लिए नेफ्थलीन बॉल को छोटी-छोटी पोटलियों में बांधकर अलमारी के अलग-अलग कोनों में रख दें, इससे स्मेल नहीं आएगी और बैक्टीरिया भी मर जायेंगे.

4. बच्चों और बड़ों के कपड़ों को रखें अलग


धर के बच्चे और बुजुर्गों के कपड़ों को अलग-अलग रखें. जिससे आपको जब जरूरत पड़े आप उस हिसाब से कपड़े निकाल सकते हैं. इससे आसानी भी होगी और कपड़े बिखरेंगे नहीं.

5. लकड़ी की अलमारी से बचें


ध्यान दें कि कभी भी गरम कपड़ों को लकड़ी की अलमारी में न रखें, लकड़ी की अलमारी में दीमक लगने का चांस होता है. जिससे कपड़े खराब हो सकते हैं.

6. कपड़ो को प्रेस न करें


ऊनी कपड़े बहुत नाजुक होते हैं ऊनी कपड़ो पर आयरन करने से वे जल सकते हैं, इसलिए ऊनी कपड़ों पर आयरन न करने की सलाह दी जाती है. बावजूद अगर आपको ऊनी कपड़ों पर आयरन करने की जरूरत पड़ती है तो इसे सीधा कपड़े में टच न करके सूती दुपट्टा या अखबार बिछाकर स्त्री करें.

7. कपड़ों का रखें विशेष ख्याल


कहते हैं कपड़ों की इज्जत करनी चाहिए क्योंकि कपड़े आपकी इज्जत बढ़ाते हैं. इसलिए कपड़ों का ध्यान रखना चाहिए. उदाहरण के लिए अगर आपके कपड़ों पर लिखा है केवल 'ड्राई क्लिन करें' तो इसे नजरअंदाज न करें. ड्राई क्लीन ही कराएं. कोट और ब्लेज़र, जैकेट या मुलायम ऊन के स्वेटर वगैरह नाजुक ऊनी वस्त्र होते हैं. पानी के संपर्क में आने से ये कपड़े बहुत ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं, जिससे वे पहनने लायक नहीं रह जाते हैं और अपनी चमक खो देते हैं. ऐसे में जरूरी है कि ऊपर बताए गए उपायों को मानकर कपड़ो का ध्यान रखें, क्योंकि कपड़े आपकी शोभा का ध्यान रखते हैं. 

ये भी पढ़ें - सोने से पहले जानें क्यों धोने चाहिए पैर, क्या बुरे सपने से है संबंध, क्या कहते हैं एक्सपर्ट