Jubin Nautiyal struggle: हमारी भारतीय फिल्म कभी भी गानों के बिना पूरी नहीं होतीं और गाने बिना सिंगर्स के नहीं बनते. ये सिंगर्स ही होते हैं जिनकी आवाज का जादू लोगों के सर चढ़कर बोलता है. एक ऐसा ही शानदार सिंगर है जिसका नाम है ज़ुबिन नौटियाल  (Jubin Nautiyal). ज़ुबिन आज लाखों दिलों पर राज करते हैं. उनके गाए हुए गाने दर्शकों को इतने पसंद आते हैं कि सोशल मीडिया पर उन्हें मिलियंस में व्यूज मिलते हैं. लेकिन ये बात शायद ही कोई जनता होगा कि यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया है. जुबिन (Jubin Nautiyal) कभी एक साधारण कंटेस्टेंट की तरह सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल' (Indian Idol) में आए थे लेकिन वहां से वो रिजेक्ट हो गए थे. सालों बाद वो उसी शो में जज बनकर पहुंचें. 






आपको बता दें कि जब जुबिन नौटियाल 17 के थे तब वो सिंगर बनने के लिए मुंबई आ गए थे. उस वक्त उन्होंने 'इंडियन आइडल' का ऑडिशन दिया मगर वो रिजेक्ट हो गए. ऑडिशन से रिजेक्ट होने के बाद जुबीन कई डायरेक्टर्स से काम के सिलसिले में मिले. उस वक्त उनकी मुलाकात एआर रहमान से हुई. जब रहमान ने उनकी सिंगिंग को सुना तो उन्होंने जुबीन को सलाह दी कि, तुम्हें रियाज करने की बहुत जरूरत है. आवाज अभी बनी नहीं तुम्हारी. घर वापस जाओ और खूब रियाज करो और फिर मुंबई आओ. जुबीन ने ऐसा ही किया. वो अपने घर लौटे और 3 साल तक अपनी सिंगिंग पर काम किया और 3 साल बाद मुंबई लौटें. 






फिर जुबिन का बॉलीवुड में सफर शुरू हो गया. उन्हें पहचान मिली फिल्म सोनाली केबल के गाने एक मुलक से. इस गाने के बाद जुबीन ने कभी पीछे मड़कर नहीं देखा. इस गाने के बाद जुबिन ने फिल्म 'द शौकीन्स' का 'मेहरबानी', 'बजरंगी भाईजान' का 'कुछ तो बता जिंदगी', 'ओके जानू' का 'हम्मा हम्मा' और 'बादशाहो' फिल्म का 'कह दूं तुम्हें' जैसे कई सुपरहिट गाने गाए और आज उनकी गिनती फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन और कामयाब सिंगर्स में की जाती है. हाल ही में जुबिन 'इंडियन आइडल 12' के मंच पर बतौर गेस्ट पहुंचे थे. ये वही मंच था जहां से कभी उन्हें रिजेक्ट करके निकाला गया था.


यह भी पढ़ेंः


Bachpan Ka Pyaar: इस कदर वायरल हुआ बच्चे का गाना कि Bharti Singh और Krushna Abhishek भी कर रहे हैं उसी की धुन पर डांस


6 महीने में ही Kartik Aaryan ने बना लिए थे सिक्स-पैक, बड़ा सिंपल है उनका फिटनेस रूटीन