Relationship Advice : श्रीदेवी (Sridevi) , फिल्म इंडस्ट्री का ऐसा चमकता सितारा थीं जो भले ही आज हमारे बीच न हों लेकिन फिर भी उनकी ऐक्टिंग के ज़रिए वो आज भी हमारे दिलों में मौजूद हैं. श्रीदेवी ने एक बार एक इंटरव्यू में अपनी वो गलती मानी थी जो अक्सर कई माओं से हो जाती है. 


जब श्रीदेवी ने मानी थी अपनी गलती-
एक बार श्रीदेवी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो अपनी बेटियों के लिए खुद से हटकर ज़िंदगी चाहती थीं. उनका मानना था कि उनकी बेटियां सही ऐज में शादी कर के सेटेल हो जाएं. हालांकि बाद में उन्हें अपनी गलती का एहसास हो गया था लेकिन श्रीदेवी अकेली नहीं है जो अपनी बेटियों के लिए ऐसा सोच रही थीं. 


ये भी पढ़ें- Wedding Tips : Katrina Kaif और Vicky Kaushal ने तो बसा लिया घर, अब आपकी बारी, जानिए कैसे रिश्ते में लाएं विक्की-कैट जैसा प्यार


कई माएं ऐसा ही सोचती हैं-
दरअसल कई माओं का ऐसा मानना होता है कि सही ऐज में लड़कियों की शादी कर देना ही सेटेल करना होता है. उन्हें लगता है कि अगर एक लड़की की शादी उनके जवान होते ही हो जाती है तो उनकी लाइफ सॉर्टेड हो जाती है जबकि असलियत इससे एकदम उलट है.


ये भी पढ़ें- Travel Ideas: कम बजट में घूमना चाहते हैं भारत? इन टिप्स को करें फॉलो


लड़कियों का खुद के पैर पर खड़ा होना असली सेटेलमेंट- 
दरअसल आज कल पेरेन्ट्स को ये समझने की ज़रूरत है कि लड़कियों के सेटेल होने का असली मतलब होता है उनका अपने पैरों पर खड़ा होना. अगर एक लड़की पढ़-लिखकर अच्छे से आत्मनिर्भर बन जाएगी तो वो असल मायने में सेटेल कहलाएगी. शादी हमेशा ही करियर के बाद का पड़ाव होना चाहिए. पहले पढ़ाई फिर करियर और उसके बाद शादी ही एक लड़की की सुखी ज़िंदगी का मूल मंत्र है.