Face Pack For Winter's : सर्दियां (winter tips)आते ही चेहरा और स्किन (skin care)अपनी नमी खोकर बेजान और रूखे हो जाते हैं. ऐसे में स्किन पर कई तरह की दिक्कतें आती हैं जिसमें रूखेपन के साथ साथ झुर्रियां, स्पॉट्स और नमी की कमी है. सर्दियों की बात करें तो स्किन इतनी बेकार हो जाती है कि महंगे से महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट भी काम नहीं आते. ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खे सर्दियों में भी चेहरे की खूबसूरती और स्किन के पोषण को बनाए रखने में मददगार साबित हो सकता है. ऐसा ही एक आयुर्वेदिक नुस्खा कच्चे दूध से बनता है, रात को सोने से पहले इसे यूज करेंगे तो सर्दियों में भी आपकी स्किन खूबसूरत, चमकदार और लोचदार बनी रहेगी. इस नुस्खे की बदौलत आपकी स्किन पर निखार आएगा और स्किन की रौनक बढ़ जाएगी. 

 

चेहरे पर निखार ले आएगा कच्चे दूध का ये नुस्खा 

कच्चा दूध स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है. ये ना केवल स्किन को मॉस्चुराइज करता है बल्कि इससे स्किन पर खोया हुआ ग्लो भी वापस आ जाता है. वहीं बेसन की बात करें तो बेसन चेहरे का रंग निखारने के साथ साथ चेहरे के लिए एक नेचुरल स्क्रबर का काम करता है. कच्चे दूध में अगर बेसन मिला दिया जाए तो ये स्किन के लिए बेस्ट आयुर्वेदिक उबटन बन सकता है. इस नुस्खे की बदौलत आपकी स्किन वाकई निखरी हुई बन जाएगी. 

 

 इस फेस पैक से चमक उठेगा चेहरा

रात को सोने से पहले कटोरी में थोड़ा सा कच्चा दूध लीजिए. इसमें एक चम्मच शुद्ध बेसन मिलाइए और थोड़ा सा शहद मिला लीजिए. इसका एक महीन पेस्ट तैयार कर लीजिए. रात को मुंह धोकर सुखा लीजिए और ब्रश या उंगलियों की मदद से इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लीजिए. करीब बीस मिनट तक चेहरे को सूखने दीजिए. सूखने पर जरा सा पानी चेहरे पर छिड़किए और थोड़ा सा मसाज कीजिए. अब चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से साफ कर लीजिए. आपको बस इस बात का ख्याल रखना है कि दूध और बेसन का पेस्ट लगाने से दो घंटे पहले और दो घंटे बाद आपको चेहरे पर किसी तरह के साबुन, फेस वॉश या स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करना है.

 

यह भी पढ़ें