Love Tips : शादी ज़िंदगी का एक बहुत बड़ा फैसला होता है और अगर हमसफर अच्छा मिल जाए तो ज़िंदगी संवर जाती है. एक अच्छे साथी की पहचान ये होती है कि वो हर कदम पर, अच्छे-बुरे वक्त में आपका साथ निभाने से पीछे नहीं हटता और कुछ ऐसा ही साथ दिया था गौरी खान ने अपनी सुहागरात के दिन शाहरुख खान का. 


सुहागरात को शाहरुख क्यों हो गए थे इमोशनल- 
हुआ ये था कि जब शाहरुख (Shahrukh Khan) की गौरी (Gauri Khan) से शादी हुई तो उस वक्त वो हेमा मालिनी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'दिल आशना है' की शूटिंग कर रहे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी की रात को शाहरुख ने जैसे ही हेमा मालिनी को फोन किया तो उन्होनें शाहरुख को शूटिंग के लिए बुला लिया. शाहरुख ने सोचा गौरी को वो हेमा मालिनी से मिला देंगे इसलिए वो उन्हें साथ लेकर सेट पर चले गए. हालांकि हेमा वहां उन्हें नहीं मिली जिसके बाद शाहरुख गौरी को मेकअप रूम में बिठाकर शूटिंग पर चले गए. जब रात को 2 बजे शाहरुख अपनी शूटिंग कर के गौरी के पास मेकअप रूम पहुंचे तब उन्होंने जो देखा उसने उनकी आंखें नम कर दीं. गौरी अपनी शादी की भारी सी साड़ी और ज्वैलरी कैरी किए-किए ही वहीं कुर्सी पर सो गई थीं. वहां बहुत मच्छर थे लेकिन गौरी इतनी थकी थीं कि वो वहीं सो गई थीं. शाहरुख ने जब इस दिन का ज़िक्र किया था तब उन्होंने बताया था कि वो रात उन्हें ज़िंदगी भर याद रहेगी क्योंकि गौरी ने उनसे एक भी सवाल नहीं किया था. 


ये भी पढ़ें- Horoscope: 'बुध' कल करने जा रहे हैं राशि परिवर्तन, इन राशि वालों की हो सकती है बल्ले-बल्ले


मुश्किल से मिलता है ऐसा हमसफर-
ऐसा हमसफर मिलना बेहद मुश्किल होता है जो आपका हर कदम पर साथ दे क्योंकि अच्छे वक्त में तो सभी साथ दे लेते हैं लेकिन बुरे वक्त में चट्टान की तरह साथ खड़े रहने वाला ही सच्चा साथी होता है और जैसे स्ट्रगल में गौरी ने शाहरुख का साथ दिया वो ये दिखाता है कि प्यार अगर सच्चा हो तो हर परेशानी को फेस किया जा सकता है. 


ये भी पढ़ें- Hair Care Tips: सर्दियों में टूटते और बेजान बालों से आप भी हैं परेशान? इन आयुर्वेदिक तरीकों को जरूर अपनाएं