छुट्टियों से वापिस आने के बाद कुछ ज्यादा ही हॉट गई है ये हीरोइन!
गोमेज को हाल ही में '13 रीजन्स व्हाई' सीरीज के प्रीमियम में दिखीं जहां वे खूब फब रही थीं.
डिप्रेशन की वजह से सेलेना सोशल मीडिया और इंस्टा से दूर हो गईं थीं लेकिन अब फिर वे इंस्टा पर एक्टिव दिखाई दे रही हैं.
इसमें उन्होंने उनकी स्टोरी कवर करने वाले राइटर रोब हस्केल को उनके ऊपर परफेक्ट स्टोरी करने के लिए थैंक्स कहा है.
आपको बता दें, दो सप्ताह पहले ही सेलेना ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट्स पर वोग फोटोशूट की तस्वीरें डाली हैं.
सभी तस्वीरेः इंस्टाग्राम
इन तस्वीरों में सेलेना ज्यादा कॉन्फिडेंड नजर आ रही हैं.
सभी तस्वीरेः इंस्टाग्राम
सेलेना की मां मिंडी टीफे से जब सेलेना के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा कि सेलेना के इन तीन महीनों के छुट्टियों के दौरान उसे अपने करियर पर अधिक फोकस रहने में मदद मिली है.
सेलेना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर कई अलग-अलग लुक और इवेंट्स की तस्वीरें पोस्ट की हैं.
टीफे ने बताया कि सेलेना के शोहरत भरी जिंदगी से थोड़ा विराम लेने से उसे दोबारा अपनी जिंदगी से जुड़ाव महसूस हुआ है.
इस दौरान उन्हें अपनी जिंदगी को बेहतर तरीके से समझने का मौका मिला.
लॉस एंजेलिसः सिंगर सेलेना गोमेज ने पिछले साल शोहरत भरी जिंदगी से तीन महीने का विराम लेकर खुद पर अधिक फोकस किया है.