IN PICS: दुनियाभर में ऐसे मनाया जाता है ‘इंटरनेशनल पिलो फाइट डे’
फोटोः एएफपी
पिलो फाइट में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया.
फोटोः एएफपी
कई प्रतिभागियों ने अपनी इच्छा के अनुसार पोशाक पहनना पसंद किया.
इस वर्ष के समारोह का विषय वाइकिंग (समुद्री लुटेरा का रूप) था.
इस दौरान कई लोग नॉर्डिक योद्धाओं और सुपर मारियो जैसे लोकप्रिय वीडियो गेम के चरित्रों के परिधान पहने भी नजर आए.
नरम तकिए और चेहरे पर हंसी लिए मध्य वाशिंगटन के स्क्वेयर पार्क में कई युवा इस रुई के फाहों की लड़ाई के लिए एकत्र हुए.
फोटोः एएफपी
न्यूयॉर्क: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में अंतर्राष्ट्रीय पिलो फाइट डे शनिवार को आयोजित किया गया.
इस पिलो फाइट के आयोजकों के अनुसार, यह कार्यक्रम वैश्विक समुदाय के प्रतिभागियों के लिए निशुल्क, मजेदार, सभी उम्र के लोगों के लिए आनंद उठाने का अवसर प्रदान करता है.
न्यूयॉर्क में न्यूमाइंडस्पेस ग्रुप द्वारा ऑनलाइन आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम को दुनिया भर के अन्य शहरों जैसे लंदन, मैड्रिड, रोम व रियो डी जनेरियो में और कई शहरों में पूरे दिन मनाया गया है.
इसे वे कई सालों से सेलिब्रेट करते आ रहे हैं.
इंटरनेशनल पिलो फाइट डे हर साल दुनिया भर के शहरों में बड़े ही जोश के साथ मनाया जाता है.