सेलेना गोम्ज ने करवाया किडनी ट्रांसप्लांट, फ्रेंड ने दी किडनी!
दरअसल, सेलेना गोम्ज को लूपस (Lupus) की समस्या हो गई थी. ये एक इंफ्लेमेट्री डिजीज है. इस बीमारी में खुद के टिश्यू ही इम्यून सिस्टम पर अटैक करना शुरू कर देते हैं. अब सेलेना इस बीमारी से उभर रही हैं.
आपको बता दें, पिछले कुछ समय से सेलेना के फैंस उनकी न्यू एलबम के प्रमोशन का इंतजार कर रहे थे. लेकिन किडनी ट्रांसप्लांट करवाने के चलते सेलेना ने अपनी नई एलबम को प्रमोट नहीं किया.
यूनाइटेड स्टेट्स में पिछले साल 33,610 ट्रांसप्लांट हुए हैं जिसमें से 13,000 किडनी ट्रांसप्लांट 5,629 लिविंग डोनर्स ने किए हैं.
सेलेना ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करते हुए दी.
सेलेना गोम्ज ने इंस्टाग्राम पर अपनी उस करीबी दोस्त को भी थैंक्स कहा है जिसने अपनी किडनी दी है.
फोटोः इंस्टाग्राम
हाल ही में हॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर सेलेना गोम्ज की किडनी ट्रांसप्लांट हुई है.
सेलेना को उनकी बेस्ट फ्रेंड फ्रांसिया रईसा ने अपनी किडनी डोनेट की है.