'सिमरन' की स्क्रीनिंग में कुछ इस अंदाज़ में पहुंचीं नोरा फतेही
ABP News Bureau | 15 Sep 2017 10:55 AM (IST)
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
11
12
13
यहां से देखें नोरा की बेहद हॉट एंड बोल्ड इंस्टा तस्वीरें-
14
ये सारे आंकड़े इसे लिखे जाने तक के हैं और इनके बढ़ने-घटने की पूरी संभावना है.
15
नोरा के फेसबुक पेज पर कुल 198,978 लाइक्स हैं.
16
वहीं उनके वेरीफाइड ट्विटर अकाउंट पर उन्हें 47,000 लोग फॉलो करते हैं.
17
इंस्टा पर नोरा के 526,000 फॉलोअर्स हैं. बताते चलें कि इस माध्यम पर उन्होंने बेहद हॉट प्रोफाइल मेंटेंन की है.
18
वे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे तमाम बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद हैं.
19
नोरा को बाहुबली, रॉकी हैंडसम और मिस्टर एक्स जैसी उनकी फिल्मों के लिए भी जाना जाता है.
20
25 साल की नोरा इस दौरान काफी अच्छी लग रही थीं.
21
मोरक्कन-कनाडियन मूल की नोरा इस ऑउटफिट में फिल्म सिमरन की स्क्रीनिंग में पहुंचीं.
22
तस्वीरों में आप बिग बॉस- 9 फेम नोरा फतेही को देख सकते हैं.