Nag panchami 2021 Date: नाग पंचमी के पर्व को विशेष माना गया है. इस दिन नाग देवता की पूजा का विधान है. नाग भगवान शिव के गले की शोभा बढ़ाते हैं. सावन का संपूर्ण महीना भगवान शिव की पूजा के लिए समर्पित है. इस माह में पड़ने वाले सोमवार को भगवान शिव की पूजा के लिए अत्यंत उत्तम माना गया है. आषाढ़ मास के बाद श्रावण यानि सावन का महीना आता है.


सावन का महीना कब है? (Sawan 2021 Date)
पंचांग के अनुसार सावन का महीना 25 जुलाई 2021, रविवार से आरंभ होगा और 22 अगस्त को समाप्त होगा. सावन के महीन में पड़ने वाले सोमवार को भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. 


नाग पंचमी कब है? ( Nag Panchami 2021)
नाग पंचमी का पर्व सावन के मास का एक प्रमुख पर्व है. श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी का पर्व मनाया जाता है. इस दिन नाग देव के साथ भगवान शिव की पूजा और रूद्राभिषेक करना शुभ माना गया है. नाग देवता की पूजा करने से कालसर्प दोष दूर होता है.


नाग पंचमी का शुभ मुहूर्त (Nag Panchami Shubh Muhurat)



  • नाग पंचमी पर्व: 13 अगस्त 2021

  • पंचमी तिथि प्रारम्भ: 12 अगस्त, 2021 को दोपहर 03 बजकर 24 मिनट से.

  • पंचमी तिथि समापन: 13 अगस्त, 2021 को दोपहर 01 बजकर 42 मिनट पर.

  • नाग पंचमी पूजा मुहूर्त: 13 अगस्त 2021 को प्रात: 05 बजकर 49 मिनट से 08 बजकर 28 मिनट तक.

  • मुहूर्त की अवधि: 02 घण्टे 39 मिनट.


नाग पंचमी का महत्व (Nag Panchami Importance)
हिंदू धर्म में नाग पंचमी के पर्व को विशेष माना गया है. इस दिन नाग देवता की विधि पूर्वक पूजा करने से सुख, समृद्धि में वृद्धि होती है. भय से मुक्ति मिलती है. ऐसा माना जाता है कि इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने कालिया नाग का अहंकार तोड़ा था. नाग पंचमी पर नाग देवता को दूध से स्नान करने की परंपरा है. ऐसा करने से कालसर्प दोष का भी प्रभाव कम होता है.


यह भी पढ़ें: 
Shani Chalisa: शनिवार को शनि चालीसा से करें शनि देव को खुश, इन 5 राशियों को होगा विशेष लाभ


Guru Purnima 2021: जुलाई में इस दिन मनाया जाएगा 'गुरु पूर्णिमा' का पर्व, जानें शुभ मुहूर्त