Relationship Rules: हर कपल के रिश्ते में कभी ना कभी उतार-चढ़ाव जरूर आते हैं. रिश्ते को मजबूती के साथ लंबे समय तक निभाना आसान काम नहीं है. इसकी डोर बहुत नाजुक होती है और एक बार टूट जाने पर इसे दोबारा से उसी तरह जोड़ पाना थोड़ा मुश्किल होता है. पार्टनर के साथ सही तालमेल बिठाने में थोड़ वक्त भी लग सकता है. हम आपको यहां रिलेशनशिप के कुछ खास रूल्स बताने जा रहे हैं जो आपके रिश्ते को एक गहराई तक ले जाएंगे.

अंहकार को दूर रखें- अहंकार की वजह से कई रिश्ते खराब हो जाते हैं. अहंकार की वजह से हमारा दिल-दिमाग कई सही बातों को भी समझने से इनकार कर देता है. अगर आपको पार्टनर के साथ अपने रिश्ते को मजबूत बनाना है तो अहम की भावना को पीछे रखना होगा. अगर आपकी किसी गलती की वजह से पार्टनर नाराज हो जाता है तो अड़ने की बजाय गलती को स्वीकारें. फिर देखें आपके पार्टनर का गुस्सा झट से दूर हो जाएगा.

सेक्सुअल इंटीमेसी को दें प्राथमिकता- रिश्तों में दूरी का एक सबसे बड़ा कारण ये है कि लोग अपनी सेक्स लाइफ को ज्यादा महत्व नहीं देते हैं. काम का बोझ, समय की कमी या फिर बच्चों की वजह से पति-पत्नी एक समय के बाद इंटीमेट होना कम कर देते हैं. रिश्ते में एक नई जान डालने के लिए अपनी सेक्स लाइफ को हमेशा प्राथमिकता दें. थकान की वजह से आप भले ही इससे ब्रेक ले लें लेकिन लंबे समय तक सेक्सुअल इंटीमेसी को नजरअंदाज ना करें.

भावनात्मक लगाव बहुत जरूरी- मजबूत रिलेशनशिप के लिए अच्छी सेक्स लाइफ के साथ-साथ भावनात्मक लगाव भी बहुत जरूरी है. इमोशनली कनेक्ट होने से आप पार्टनर को बेहतर तरीके से समझ पाते हैं और रिश्ते की सारी दिक्कतें दूर हो जाती हैं. जिन कपल्स के बीच भावनात्मक लगाव नहीं होता है उनका रिश्ता भी लंबे समय तक नहीं चल पाता है. ऐसे लोग रिश्ते में होने के बाद भी अकेला महसूस करते हैं.

खुद पर भी ध्यान दें- जब भी रिश्ते में सवाल उठाने की बात आती है, पार्टनर की गलतियों पर हमारा ध्यान सबसे पहले जाता है. अपनी गलतियों के बारे में कोई जल्दी बात करना या सुनना नहीं चाहता है. अगर पार्टनर के साथ कुछ कहासुनी होती है तो उनकी जगह खुद को रखकर उस स्थिति का आकलन करें. आपको खुद ब खुद कई सवालों के जवाब मिल जाएंगे. इतना ही नहीं पार्टनर के साथ-साथ अपनी भावनाओं और इच्छाओं का भी सम्मान करना सीखें. 

रिश्ते में ईमानदारी रखें- ईमानदारी किसी भी रिश्ते का मजबूती नींव है. इसके बगैर सारी कोशिशें बेकार हैं. कपल्स का एक-दूसरे पर भरोसा रखना भी बहुत जरूरी है तभी जाकर एक अटूट रिश्ता बन पाता है. ध्यान रखें कि ईमानदारी एक ऐसी कड़ी है जो आप दोनों को हमेशा एक साथ जोड़ कर रखेगी भले ही किसी मुद्दे पर आपके विचार अलग-अलग ही क्यों ना हों.

क्या Kangana Ranaut को हो गया है प्यार? ये बातें करती हैं नए Relationship की तरफ इशारा

शर्मिला और टाइगर के रिश्ते को लेकर लोगों ने लगाई थी शर्तें, लेकिन यह कपल सबके लिए सीख बन गया