Love Is In The Air : अगर आपको किसी से प्यार हो जाता है तो ऐसा लगता है मानों सारी दुनिया ही बदल गई हो और ये एहसास सिर्फ आम लोगों को ही नहीं बल्कि खास लोगों को भी होता है. इस वक्त कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के भी मिजाज़ कुछ बदले-बदले ही लग रहे हैं. ऐसा लग रहा है मानों उनकी ज़िंदगी में किसी स्पेशल वन की एंट्री हो गई है.


क्या कंगना को हो गया है प्यार? 
कंगना ने हाल ही में जो बातें कहीं उससे तो यही लगता है कि उनकी ज़िंदगी में मानों प्यार ने दस्तक दे दी हो. कंगना ने अपनी फ्यूचर प्लानिंग को लेकर कहा था कि वो आज से पांच साल बाद तक वो खुद को एक अच्छी बीवी और अच्छी मां के रूप में देखती हूं. कंगना की ऐसी फ्यूचर प्लानिंग सुनकर तो यही लगता है. मानों वो किसी के प्यार में पड़कर अपने भविष्य के सपने संजो रही हैं. 


प्यार होता है एक खूबसूरत एहसास- 
प्यार एक ऐसा एहसास है जो ज़िंदगी ही खूबसूरत बना देता है. जब आप किसी के प्यार में होते हैं तो आप उसके साथ अपने फ्यूचर को लेकर सपने सजाने लग जाते हैं और ये एक ऐसा वक्त होता है जिसमें आप खुलकर जीते हैं और अपने साथी को खुश करने की कोशिश करते हैं. 


शादी के सपने तक देखने लग जाते हैं आप-
जब आप किसी के प्यार में होते हैं तो आप उसके साथ शादी के सपने भी सजाने लगते हैं. अपने फ्यूचर को लेकर हर प्लानिंग में आप चाहते हैं कि वो आपके साथ हों. आपका हर दिन उनसे ही खूबसूरत होता है और यही एहसास आपके दिल को ये समझाता है कि यही वो शख्स है जिसके साथ आप अपनी पूरी ज़िंदगी बिता सकते हैं. 


ये भी पढ़ें- Heartbreak Advice : Shahrukh Khan ने दिल टूटने को लेकर कही थी ये बात, कई लोग कर पाएंगे Relate


Love After Divorce : तलाक के बाद किसी को Date करने से पहले मन में ठान लें ये बातें, कभी नहीं बहेंगे आंसू