नई दिल्ली: अभिनेत्री ऋचा चड्डा अमेजन इंडिया फैशन वीक ऑटम/विंटर 2017 में डिजाइनर रोहित कामरा के लिए एक शोस्टॉपर के रूप में अपने जलवे बिखेरेंगी. 'फुकरे रिटर्न्‍स' की शूटिंग के बाद ऋचा शनिवार को कामरा के लिए रैंप पर वॉक करेंगी. शो की थीम ब्लैक एंड व्हाइट है.

कामरा को पुरुषों की डिजाइंस के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार उन्होंने मसान की अभिनेत्री को ध्यान में रखते हुए 'फुकरे रिटर्न' की लेडी बॉस की भूमिका के लिए डिजाइन किया है.

ऋचा ने कहा, "मैं रोहित के लिए वॉक करने को लेकर रोमांचित हूं और मैं पॉवर ड्रेसिंग के लिए उत्साहित हूं. यह मेरे लिए दिलचस्प है कि रोहित ने विशेष रूप से रनवे पर वॉक के लिए मेरे लिए डिजाइन किया है. अमेजन इंडिया फैशन वीक के लिए उत्साहित हूं."

रैंप पर जहां वाणी कपूर डिजाइनर रीना ढाका के लिए वॉक करेंगी, वहीं अभिनेत्री आलिया भट्ट शुक्रवार को नम्रता जोशीपुरा के लिए कैटवॉक करेंगी.

अमेजन इंडिया फैशन वीक ऑटम/विंटर 2017 जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है.

कार्यक्रम में तरुण तहलियानी, अमित अग्रवाल, आशिमा लीना, अंजू मोदी, मालिनी रमानी और वेंडेल्ड रॉड्रिक्स जैसे डिजाइनर अपने डिजाइन पेश करेंगे.