मुंबई: शाहरुख खान ने आज मुम्बई के विले पार्ले स्थित मशहूर नानावटी अस्पताल में बोन मैरो ट्रांसप्लांट वार्ड का उद्घाटन किया और फिर मीडिया से मुखातिब होते हुए अस्पताल से अपने लम्बे जुड़ाव के बारे में भी बात की. शाहरुख ने कहा कि अक्सर ना सिर्फ वो खुद यहां पर इलाज के लिए आते रहे हैं, बल्कि उनकी मां, बहन, बीवी का भी कई बार इलाज इसी अस्पताल में हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि कम ही लोगों को पता होगा कि जब उनके तीसरे बेटे अबराम का जन्म हुआ था, तो वो काफी बीमार थे, मगर अबराम की शक्ल देखने से पहले ही उसे इसी अस्पताल के पेडियाट्रिक वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कराना पड़ा था. उन्होंने ये भी बताया कि उनकी मां के नाम का एक (कैंसर) वार्ड भी इसी अस्पताल में है. शाहरुख ने कहा कि उन जैसे सेलेब्रेटी जब इस तरह के मुद्दों से जुड़ते हैं, तो कुछ और अधिक लोगों को ऐसी गंभीर बीमारियों के बारे में पता चलता है, इसपर लोग बातें करते हैं और इस तरह से लोगों में थोड़ी बहुत और जागरुकता बढ़ती है, जो कि जरूरी भी है. शाहरुख ने कहा कि सिनेमा में इस तरह की बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों को तो नायक और नायिका बनाए जाने की संभावनाएं तो कम ही होती हैं, मगर आजकल के युवा फिल्मकार काफी अवेयर होते है़, जिनके बनाए जानेवाले सिनेमा के जरिए जागरुकता फैलने की संभावना अधिक होती है.
शाहरुख की जुबानी, आमिर से ताजा मुलाकातों की कहानी
ABP News Bureau | 17 Mar 2017 11:15 PM (IST)