कैमरे में कैद हुईं जिम से बाहर निकलतीं रेहा चक्रवर्ती
ABP News Bureau | 04 Jan 2018 02:34 PM (IST)
1
यूं तो रेहा को बॉलीवुड में कोई खास कामयाबी नहीं मिली है लेकिन फिटनेस के चक्कर में वे सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलर हो रही हैं.
2
इस लुक में वाकई रेहा हॉट लग रही थीं.
3
हाल ही में रेहा जिम में बहार आती हुई दिखीं. रेहा ने ब्लैक टॉप और हॉट पैंट पहनी हुई थी.
4
जी हां, रेहा की पोस्ट जिम तस्वीरें कुछ इसी ओर इशारा कर रही हैं.
5
'सोनाली केबल' और 'मेरे डैड की मारुति' जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी रेहा चक्रवर्ती आजकल फिट होने में लगी हुई हैं.