GQ India के लिए 'बाहुबली' एक्टर प्रभाष ने कराया है फोटोशूट, कवर पेज पर आएंगे नज़र, देखें PICS
नए साल की शुरूआत में ही प्रभास ने अपने फैंस को खुशखबरी दे दी है. वो बॉलीवुड में जल्द ही डेब्यू करने वाले हैं. इसके अलावा प्रभास इस महीने GQ India के कवर पेज पर भी दिखाई देंगे. (Photo: GQ India)
प्रभास की 'साहो' इसी साल 23 अक्टूबर 2018 को रिलीज होगी. 'साहो' एक एक्शन फिल्म है जिसमें उनके साथ श्रद्धा कपूर नज़र आने वाली हैं. (Photo: GQ India)
प्रभास के बॉलीवुड डेब्यू की अटकलें काफी समय से चल रही थीं. हाल प्रभास ने एक इंटरव्यू में बताया, ''मैं बहुत सारी हिंदी फिल्में देखता हूं. मैं हैदराबाद में रहता हूं जहां 60 फीसदी लोग हिंदी बोलते हैं. मुझे बॉलीवुड से बहुत अच्छे ऑफर्स मिल रहे हैं. मैंने तीन साल पहले ही एक स्क्रिप्ट के लिए हां की थी. ये एक लव स्टोरी है जिस पर मैं 'साहो' को पूरा करने के बाद काम शुरू करूंगा.'' (Photo: GQ India)
प्रभास का ये फोटोशूट जाने माने फोटोग्राफर Tarun Khiwal ने किया है. इससे पहले तरूण शाहरूख और रणवीर सहित कई बड़े सितारों का फोटोशूट GQ के लिए कर चुके हैं. (Photo: GQ India)
ये तस्वीरें फैंस को बहुत पसंद आ रही हैं. (Photo: GQ India)
इस फोटोशूट की तस्वीरें GQ India ने अपनी वेबसाइट और इंस्टा पर शेयर किया है. (Photo: GQ India)