Yogini Ekadashi 2021 Live: योगिनी एकादशी व्रत आज, इस व्रत में क्या करें, क्या न करें? जानें विस्तार से
Yogini Ekadashi 2021 Live Updates: आज योगिनी एकादशी व्रत के दिन इस सरल विधि से पूजा करने पर भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और भक्त की मनोकामना पूरी करते हैं.
एबीपी न्यूज Last Updated: 05 Jul 2021 02:53 PM
बैकग्राउंड
Yogini Ekadashi 2021 Live Updates: हिंदू पंचांग के मुताबिक, आज 5 जुलाई को योगिनी एकादशी व्रत है. यह व्रत हर साल आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को...More
Yogini Ekadashi 2021 Live Updates: हिंदू पंचांग के मुताबिक, आज 5 जुलाई को योगिनी एकादशी व्रत है. यह व्रत हर साल आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को होती है. एकादशी व्रत प्रत्येक महीने में दो बार आती है. एक कृष्ण पक्ष की और दूसरी शुक्ल पक्ष में. एकादशी व्रत भगवान विष्णु को समर्पित होता है. इस दिन विष्णु के भक्त व्रत रखकर श्रद्धा पूर्वक अपने आराध्य देव भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करते हैं. इससे भगवान विष्णु अपने भक्तों के सभी कष्ट दूर करते हैं, उनकी मनोकामना पूरी करते हैं.योगिनी एकादशी व्रत का महत्व इस लिए और अधिक बढ़ जाता है क्योंकि योगिनी एकादशी व्रत के बाद देवशयानी एकादशी आती है. मान्यता है कि देवशयानी एकादशी के बाद भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं. वहां वे 4 मास तक आराम करते हैं. इसी लिए इस मास को चौमासा या चातुर्मास कहा जाता है, इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है. माना जाता है कि चातुर्मास में कोई शुभ कार्य करने से शुभ फल नहीं मिलता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, योगिनी एकादशी व्रत का महत्व बतलाते हुए कहा है कि यह व्रत करने से 88 हजार ब्राह्मणों को भोजन कराने के बराबर फल मिलता है. Pradosh Vrat: पहली बार चंद्र देव ने ससुर के श्राप से मुक्ति के लिए रखा था प्रदोष व्रत, पढ़ें प्राचीन कथा योगिनी एकादशी व्रत की तिथि एवं मुहूर्तपंचांग के अनुसार साल 2021 की योगिनी एकादशी का व्रत 05 जुलाई दिन सोमवार को रखा जाएगा. हालांकि आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 04 जुलाई को शाम को 07 बजकर 55 मिनट पर लगी, जो 05 जुलाई दिन सोमवार को रात 10 बजकर 30 मिनट पर समाप्त होगी. उदया तिथि के नियमानुसार योगिनी एकादशी व्रत 05 जुलाई को रखा जाएगा.Vastu Tips: सात सफेद घोड़ों के चित्र आपके घर में कभी नहीं होने देंगे धन की कमी, होगी तरक्की व सकारात्मकता
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
योगिनी एकादशी व्रत में क्या करें और क्या न करें
- योगिनी एकादशी व्रत में नमक नहीं खाया जाता है.
- योगिनी एकादशी व्रत में किसी दूसरे का दिया हुआ अन्न न ग्रहण करें.
- किसी की निंदा,अपमान और आलोचना न करें.
- इस व्रत में पापी मनुष्यों के साथ बातचीत न करें. मान्यता है कि ऐसा करने से व्रत का पुण्य क्षीण होता है.
- योगिनी एकादशी में क्रोध, मिथ्या भाषण का त्याग करना चाहिए.
- इस व्रत में कांसे के बर्तन के अलावा किसी अन्य वर्तन में कुछ भी न खाएं-पियें.
- इस व्रत के दिन जरूरत मंदों की मदद करें तथा उन्हें दान दें.
- योगिनी एकादशी व्रत में विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें एवं भगवान श्री हरि विष्णु को पीले फूल अर्पित करें.