Yogini Ekadashi 2021 Live: योगिनी एकादशी व्रत आज, इस व्रत में क्या करें, क्या न करें? जानें विस्तार से

Yogini Ekadashi 2021 Live Updates: आज योगिनी एकादशी व्रत के दिन इस सरल विधि से पूजा करने पर भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और भक्त की मनोकामना पूरी करते हैं.

एबीपी न्यूज Last Updated: 05 Jul 2021 02:53 PM

बैकग्राउंड

Yogini Ekadashi 2021 Live Updates: हिंदू पंचांग के मुताबिक, आज 5 जुलाई को योगिनी एकादशी व्रत है. यह व्रत हर साल आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को...More

योगिनी एकादशी व्रत में क्या करें  और क्या न करें 

  1. योगिनी एकादशी व्रत में नमक नहीं खाया जाता है.

  2. योगिनी एकादशी व्रत में किसी दूसरे का दिया हुआ अन्न न ग्रहण करें.

  3. किसी की निंदा,अपमान और आलोचना न करें.

  4. इस व्रत में पापी मनुष्यों के साथ बातचीत न करें. मान्यता है कि ऐसा करने से व्रत का पुण्य क्षीण होता है.

  5. योगिनी एकादशी में क्रोध, मिथ्या भाषण का त्याग करना चाहिए.

  6. इस व्रत में कांसे के बर्तन के अलावा किसी अन्य वर्तन में कुछ भी न खाएं-पियें.

  7. इस व्रत के दिन जरूरत मंदों की मदद करें तथा उन्हें दान दें.

  8. योगिनी एकादशी व्रत में विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें एवं भगवान श्री हरि विष्णु को पीले फूल अर्पित करें.