Saptahik Love Rashifal 2024: मार्च महीने के तीसरे हफ्ते यानी 18 से 24 मार्च तक तुला से मीन राशियों की लव लाइफ कैसी रहने वाली है. आइये ज्योतिष (Astrologer) से जानते हैं मार्च के इस नए सप्ताह यानी 18 से 24 मार्च 2024 का समय तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वाले लोगों के प्रेमी जीवन (Love Life) के लिए कैसा रहने वाला है.


तुला से मीन साप्ताहिक लव राशिफल (Libra to Pisces Love Horoscope 2024)


तुला राशि (Libra): तुला राशि वालों के लिए प्रेम संबंधों के मामले में यह सप्ताह बड़े स्तर पर लाभ देने वाला है, जिनके प्रेम संबंध लंबे समय से चल रहे हैं वह अपने प्रेम संबंधों में विवाह को लेकर विचार कर सकते हैं. आने वाले समय में विवाह के अवसर भी मिल सकते हैं. धार्मिक स्थान की यात्रा पार्टनर के साथ करें तो उसमें लाभ के योग हैं तथा पूरे सप्ताह जीवनसाथी के साथ मधुर और खुशहाली के साथ समय बीतेगा.


वृश्चिक राशि (Scorpio): वृश्चिक राशि वालों के लिए प्रेम संबंधों को लेकर सप्ताह का शुरुआती भाग कुछ अच्छा नहीं कहा जा सकता.  शुरुआत में किसी बड़े झगड़े या स्वास्थ्य के प्रति किसी बड़ी परेशानी के संकेत दे रहा है. इसलिए पार्टनर के स्वास्थ्य को लेकर ध्यान दें तथा झगड़ा विवाद से बचें. सप्ताह के मध्य भाग से परिस्थितियों सुधर जाएगी तथा प्रेम संबंध पुनः अच्छे रूप से चल पड़ेंगे और वैवाहिक जातकों के लिए अच्छा समय शुरू होगा. जीवनसाथी से कुछ धन लाभ मिल सकता है.


धनु राशि (Sagittarius): धनु राशि वालों के लिए सप्ताह का शुरुआती भाग बहुत बेहतरीन रहने वाला है. इसमें जीवनसाथी के साथ बेहतरीन प्रेम प्रसंग बनेंगे तथा जो जातक लंबे समय से अकेले हैं उन्हें कोई पार्टनर मिलने की संभावनाएं रहेंगे. सप्ताह के मध्य भाग में कुछ विवाद उत्पन्न हो सकता है. इसलिए मध्य भाग में बोलचाल में सावधानी रखें तथा अंतिम भाग में बहुत अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे. जीवनसाथी अथवा प्रेमी से कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा.


मकर राशि (Capricorn): मकर राशि वालों के लिए सप्ताह का शुरुआती भाग कुछ झगड़ा विवाद वाला रह सकते हैं. इसलिए पार्टनर के साथ कहा सुनी करने से बचें और अनावश्यक विषयों को इग्नोर करने का प्रयास करें. सप्ताह के मध्य भाग में परिस्थिति अनुकूल बनी रहेगी. जीवनसाथी से मन के अनुसार शुभ परिणाम मिलेंगे तथा सप्ताह के अंतिम भाग में कुछ परेशानी के योग बनेंगे. वैवाहिक जीवन में कुछ उथल-पुथल हो सकती है.


कुम्भ राशि (Aquarius): कुंभ राशि वालों के लिए यह सप्ताह नए प्रेम प्रसंग शुरू होने के संकेत दे रहा है, जो ब्रेकअप आदि से गुजर रहे हैं वह जातक इस सप्ताह की शुरुआत में किसी ने पार्टनर को खोज सकते हैं. लेकिन सप्ताह के मध्य में पार्टनर के साथ व्यवहार बिगड़ने न दें. क्योंकि सप्ताह के मध्य भाग में पार्टनर के साथ विवाद पूर्ण स्थिति उत्पन्न होने के संकेत हैं. सप्ताह का अंतिम भाग प्रेम संबंधों में मधुरता वाला रहेगा तथा जीवनसाथी के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा.


मीन राशि (Pisces): प्रेम संबंधों के मामले में मीन राशि के लिए यह सप्ताह शुरुआत में कुछ दिक्कत परेशानी वाला रहेगा. पार्टनर से विचार नहीं मिलेंगे या पार्टनर की कोई अनावश्यक जिद हो सकती है, जिसके कारण विचार एक दूसरे के विपरीत हो सकते हैं. सप्ताह के मध्य भाग में आपसी सामंजस्य बहुत बढ़िया बन जाएगा तथा प्रेम संबंध में सुधार होगा. सप्ताह के अंतिम भाग में थोड़ा सा सावधान रहने की आवश्यकता है. इस समय छोटी सी गलती बड़ी दूरियां पैदा कर सकती.


ये भी पढ़ें: Weekly Lucky Zodiacs: आज से शुरू हुआ नया वीक इन 5 राशियों के लिए रहेगा शानदार, पढ़ें नए सप्ताह की लकी राशियां