Saptahik Rashifal 4-10 Macrh 2024: मार्च (March 2024) का नया सप्ताह शुरू हो चुका है. इस सप्ताह यानी 4 से 10 मार्च 2024 तक वृषभ राशि वाले जातकों को भाग्य का साथ मिलेगा वहीं अन्य के लिए सप्ताह संघर्षकारी रहने वाला है. आइये विख्यात ज्योतिषाचार्य (India Best Astrologer) से जानें मेष, वृषभ, कर्क, मिथुन, सिंह और कन्या राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope in Hindi)-


मेष से कन्या साप्ताहिक राशि (Aries to Virgo March Weekly Horoscope 2024)


मेष राशि (Aries)- मेष राशि वालों के लिए यह सप्ताह शुरुआत में कुछ परेशानी वाला रहेगा. लेकिन सप्ताह के मध्य से परिस्थितियों अपने अनुकूल बढ़ती हुई नजर आएगी तथा प्रत्येक कार्य में सफलता के अवसर मिलते जाएंगे और अपना परचम लहराएंगे.


धन लाभ की दृष्टि से यह सप्ताह बहुत बढ़िया रहने वाला है. पैसा इन्वेस्ट करना चाह रहे हो तो उसके लिए अच्छा समय है. जीवनसाथी को लेकर यह सप्ताह पर्याप्त लाभ वाला है जिन जातकों के विवाह की बात चल रही हो उन्हें सफलता मिलने की संभावनाएं अच्छी हैं. शत्रुओं पर विजय प्राप्त रहेगी तथा शिक्षा पर संतान के लिए भी अच्छा समय रहेगा.


अशुभ तिथियां- 3,4


वृषभ राशि (Taurus)- वृषभ राशि वालों के लिए सप्ताह बहुत बढ़िया रहने वाला है, लेकिन सप्ताह के मध्य भाग में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. मित्रों से मनमुटाव की संभावनाएं रहेंगे तथा कागजी काम सोच समझकर करने होंगे, जिनमें भूल चूक होने की संभावनाएं रहेंगी.


यह सप्ताह मंगल कार्यों की दृष्टि से बहुत बढ़िया रहेगा और जो लोग सरकार से कुछ लाभ कमाना चाहते हैं उन्हें पर्याप्त अवसर मिलेंगे. इस सप्ताह में धन का व्यय थोड़ा अधिक रह सकता है, लेकिन धन की कमी नहीं होगी. संतान से संबंधित छोटी-मोटी चिंता का सामना करना पड़ सकता है और जीवनसाथी को लेकर यह हफ्ता भाग्यशाली रहने वाला है.


अशुभ तिथियां- 5-6-7


मिथुन (Gemini) - मिथुन राशि वालों के लिए यह सप्ताह कुछ संघर्षकारी रहने वाला है. इस सप्ताह की शुरुआत में ही धन संबंधित कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. कर्ज अधिक हो सकते हैं अथवा बीमारी में धन खर्च हो सकता है तथा शत्रुओं द्वारा परेशान किया जा सकते हैं.


इस सप्ताह सतर्क रहने की बहुत अधिक आवश्यकता रहेगी. सप्ताह का अंतिम भाग कुछ परेशानी वाला रह सकता है, इसलिए सप्ताह की शुरुआत से ही अपने कार्यों को सुचारू रूप से करें. जीवनसाथी को लेकर यह सप्ताह अच्छा रहेगा. कार्य क्षेत्र में भी परिस्थितियों ठीक रहेगी लेकिन धन के मामलों में अधिक सावधानी बरतनी की आवश्यकता है.


अशुभ तिथियां - 8-9


कर्क राशि (Cancer)- कर्क राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिला-जुला रहने वाला है. इस सप्ताह की शुरुआत में कुछ मानसिक परेशानियों हो सकती है तथा शत्रुओं के षड्यंत्र में फंस सकते हैं. पिता के स्वास्थ्य को लेकर कुछ सतर्क रहने की आवश्यकता रहेगी और वैवाहिक जीवन में भी कुछ मनमुटाव पैदा हो सकता है.


इसलिए विपरीत लिंग के अतिरिक्त आकर्षण से बचाना आवश्यक है. संतान और शिक्षा की दृष्टि से यह सप्ताह अच्छा रहेगा. राजनीति में रुचि लेने वाले जातक बोलचाल पर विशेष ध्यान रखें अन्यथा आकर नए शत्रु पैदा हो जाएंगे.


अशुभ तिथियां - 9


सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि वालों के लिए यह सप्ताह शुरुआत में ही परेशानियों वाला रहेगा. सप्ताह के मध्य भाग से परेशानियों का हल मिलना शुरू होगा. वाहन चलाते समय विशेष ध्यान रखें और प्रॉपर्टी के मामलों में लापरवाही ना बरतें. धन हानि के प्रबल योग बने हैं इसलिए धन का सोच समझकर इस्तेमाल करें.


जमीनी विवाद से बचें अन्यथा कोर्ट कचहरी के मामलों में फंसना पड़ सकता है. खान-पान का विशेष ध्यान रखें गले और पेट के रोग परेशान कर सकते हैं. जीवनसाथी से भी कुछ विवाद बढ़ सकता है. शिक्षा पर संतान की दृष्टि से सप्ताह अच्छा रहेगा.


अशुभ तिथियां- 3,4


कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि वालों के लिए सप्ताह का मध्य भाग कुछ परेशानी वाला रहेगा और वैवाहिक जीवन की दृष्टि से यह सप्ताह कुछ चिंता वाला रह सकता है. संतान संबंधित भी कुछ विवाद परेशान कर सकते हैं और शिक्षा में भी रुकावट पैदा हो सकती है.


पालतू पशुओं जैसे कुत्ते बिल्ली से सावधानी रखें, इनके द्वारा काटे जाने या नुकसान पहुंचाने की संभावनाएं रहेंगी. शत्रु बेशक हावी रहेंगे लेकिन आपका कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे, शत्रुओं के षड्यंत्र आपके सामने आते रहेंगे. कार्य क्षेत्र में भी कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.


अशुभ तिथियां - 5,6,7


ये भी पढ़ें: Saptahik Rashifal 2024: तुला, कुंभ और मीन के लिए शानदार है सप्ताह, ये 3 राशियां रहेंगी परेशान, जानें साप्ताहिक राशिफल





Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.