Leo Weekly Horoscope 13 To 19 February 2023, Singh Rashifal: सिंह राशि वाले लोगों के लिए फरवरी 2023 का पहला सप्ताह यानी 13 से 19 फरवरी 2023 का समय अच्छा रहने वाला है. इस हफ्ते नौकरी-व्यवसाय से जुड़े लोगों को तरक्की होगी और अपने काम में अच्छा लाभ पाएंगे. साथ ही आप समाज सुधार को लेकर कार्य करते दिखेंगे, जिससे आपका मान-सम्मान बढ़ेगा.


प्रेमी जीवन जी रहे लोगों के लिए भी समय अच्छा रहने वाला है आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताएंगे. जानते हैं इस सप्ताह आपके सितारे क्या कहते हैं. आइए जानें सिंह साप्ताहिक राशिफल (Rashifal in Hindi).


सिंह साप्ताहिक राशिफल (Leo Weekly Horoscope)- सप्ताह की शुरुआत सिंह राशि वालों के लिए गुड़लक वाला साबित होगा. करियर के लिए किए गए आपके द्वारा किए प्रयास पूरी तरह से सफल होंगे और आप कामयाबी को हासिल करेंगे. आप अपने विवेक और बुद्धि से जीवन से जुड़ी किसी बड़ी मुश्किल से उबर जाएंगे, जिससे आपके मन को काफी राहत होगी. लंबे समय से जमीन-जायदाद को लेकर चल रहा विवाद दूर होगा. प्रॉपर्टी की खरीद और बिक्री की योजना बना रहे हैं तो सप्ताह के मध्य में आपकी यह मनोकामना भी पूरी हो जाएगी. इस सौदे में आपको मनचाहा लाभ भी प्राप्त होगा.


सिंह राशि वालों को अपने कार्यक्षेत्र में अधिकारियों की कृपा बरसेगी. संभव है कि आपको किसी बड़े प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी भी मिल सकती है. नौकरी में मनचाहा प्रमोशन या ट्रासफर मिल सकता है. जो लोग कमिशन या फिर कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे हैं उनके लिए समय शुभ है. बिजनेसमैन को इस सप्ताह विशेष लाभ होगा और मार्केट में उनकी धाक बनेगी. हल्की-फुल्की समस्याओं को छोड़कर स्वास्थ्य सामान्य रहेगी. लव पार्टनर के साथ प्रेम और सामंजस्य बढ़ेगा. वैवाहिक जीवन भी सुखमय बना रहेगा और जीवनसाथी के साथ हंसी-खुशी के पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे. 


ये भी पढ़ें: Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि पर शिवजी को बेलपत्र क्यों चढ़ाते हैं? क्या आप जानते हैं इसका धार्मिक महत्व


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.