Week Chandra Remedy: आज के समय में हर व्यक्ति किसी न किसी बीमारी से घिरा हुआ है. फिर चाहे उसका कारण आनुवांशिकता हो या फिर खराब लाइफस्टाइल. हर कोई अपने सेहत के लिए डॉक्टरों के चक्कर काटते ही नजर आएगा. लेकिन कई बार अच्छे से अच्छे डॉक्टर या सही ट्रिटमेंट के बाद भी आराम नहीं आता, तो उसमें व्यक्ति के ग्रह नक्षत्र भी वजह हो सकते हैं.
ज्योतिष के अनुसार कुछ बीमारियों की वजह हमारे ग्रहों की खराब स्थितियां होती हैं.ज्योतिष अनुसार जब कोई ग्रह हमारी कुंडली में खराब दशा में होता है, तो उसके नकारात्मक प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ते हैं. इन नकारात्मक प्रभावों के कारण व्यक्ति को कई रोग घेर लेते हैं. कई बार कुडंली में चंद्र (Chandra In Kundali) कमजोर होता है. जिस कारण व्यक्ति को फेफड़ों की परेशानी का सामना करना पड़ता है. आइए जानते हैं कुंडली में कमजोर चंद्र से होने वाली बीमारियों के बारे में और चंद्र को मजबूत करने के उपाय. (Chandrma Upay)
कुंडली में कमजोर चंद्र से होती हैं ये बीमारियां
ज्योतिषियों का मानना है कि चंद्र ग्रह का संबंध जल और मन से है. ऐसे में चंद्र के कमजोर होने पर व्यक्ति को खांसी-जुकाम, अस्थमा, आईएलडी आदि सांस या फेफड़ों से संबंधित बीमारियां परेशान करती हैं. इसके अलावा तनाव, डिप्रेशन, एकाग्रता की कमी, नींद न आना और दिमाग को विचलित करने वाली सभी समस्याओं की वजह भी चंद्र का कमजोर (Week Chandra) होना ही है. अगर आप या कोई जानकार भी इस समस्या से जूझ रहा है, तो इन उपायों तो करने से चंद्र को मजबूत किया जा सकता है.
चंद्र को मजबूत करने के उपाय
1. मान्यता है कि अगर किसी जातक की कुडंली में चंद्रमा कमजोर स्थिति में है तो उसे महादेव की पूजा (Mahadev Puja) करनी चाहिए. इतना ही नहीं, कम से कम 10 या 54 सोमवार का व्रत (Monday Vrat) रखने चाहिए. साथ ही, हर सोमवार महादेव का जलाभिषेक करें, शिव चालीसा का पाठ करें. ऐसा करने से चंद्र मजबूत होता है और मानसिक शांति मिलती है.
2. अगर सोमवार का व्रत रखना संभव न हो तो उस दिन नमक का सेवन न करें. इस दिन दही, दूध, चावल, चीनी और घी से बने खाद्य पदार्थों का ही सेवन करें. लेकिन नमक भूलकर भी न खाएं.
3. संभव हो तो सोमवार को सफेद वस्त्र पहनें. इस दिन चंद्र मंत्र ‘ॐ श्रां श्रीं श्रौं स: चंद्राय नम:’ का नियमित रूप से जाप करें. इसके अलावा, किसी व्यक्ति को घी भरा कलश, दही, सफेद वस्त्र, सफेद मोती या चांदी का दान करने से भी चंद्र मजबूत होता है.
4. ज्योतिष के मुताबिक सुबह उठकर नियमित रूप से मां के चरण स्पर्श करने, उनकी सेवा करने और उन्हें प्रसन्न रखने से चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है.
5. चंद्र को मजबूत करने के लिए महादेव के मंत्र ‘ॐ नम: शिवाय’ का ज्यादा से ज्यादा जाप करें. महादेव ने चंद्रमा को अपने सिर पर धारण किया हुआ है. अगर आप महादेव को प्रसन्न कर लेते हैं, तो चंद्रमा अपने आप मजबूत हो जाएगा.
Vastu Tips: घर की किचन में भूलकर भी न रखें ये चीजें, नाराज हो सकती हैं मां अन्नपूर्णा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.