Virgo Monthly Horoscope : इस माह आपका आत्मविश्वास हाई रहने वाला है, लेकिन ध्यान रहें ओवर कॉन्फिडेंस में आकर किसी को अपशब्द न बोले. निवेश में काफी अच्छा लाभ प्राप्त होगा. आत्मावलोकन के लिए खुद को थोड़ा समय देना पड़ सकता है, इस समय ईश्वर का बहुत अधिक ध्यान व गुरु का मार्गदर्शन आपको कुमार्ग से सन्मार्ग की ओर ले जा सकता है. माह का सदुपयोग करते हुए एक अच्छी जीवन शक्ति और स्वास्थ्य का आनंद लें. वहीं दूसरी ओर  एक बात का ध्यान रखना होगा की अपनी नकारात्मक बातों का असर अपने विचारों पर न होनें दे अन्यथा अन्य कार्यों में बाधाएं उत्पन्न हो सकती है.


आर्थिक एवं करियर- नौकरी से जुड़े लोग मन लगाकर कार्य करें, ताकि संस्थान उनकी उपयोगिता को समझ सके. वहीं जो लोग व्यापार कर रहे हैं उनको सौदा करते समय आर्थिक लेन-देन में सजगता बरतनी होगी, उधार माल देने से भी बचना चाहिए. यदि आप कोई ऑनलाइन कोर्स या घर पर ही स्वाध्याय करना चाहते हों तो इस ओर कदम बढ़ाया जा सकता है, वहीं दूसरी ओर अपने करियर को संवारने के लिए आप उच्च शिक्षा की योजना भी बना सकते हैं. 19 तारीख के बाद जहां एक ओर समस्त ज्ञान सूत्र आपको किसी व्यावसायिक सलाह की बाध्यता की ओर ले जाना चाहते हैं. तो वहीं दूसरी ओर कड़ी प्रतिस्पर्धा में सफलता हाथ लगने की संभावनाएं रहेगी. 


स्वास्थ्य- माह के आरंभ में स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं सामान्य रहेगी परंतु धीरे-धीरे इसका समाधान खोजने में सफल रहेंगे. छोटी-मोटी बीमारियों के चलते दवाइयां खानी पड़ सकती है लेकिन बेहतर होगा की डॉक्टर से बिना पूछे दवा न लें  अन्यथा आपके लिए दिक्कत हो सकती है. महामारी को देखते हुए बेवजह यात्रा पर जाने से बचें अन्यथा इस कारण से स्वास्थ्य संबंधी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. ठंडी चीजों का सेवन करना कष्टकारी हो सकता है, गला खराब, जुकाम जैसी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ेगा. स्वास्थ्य संबंधित चीजों पर विशेष ध्यान रखना है, अपने खान-पान और व्यायाम का संतुलन बनाकर चलने में लाभ होगा.


परिवार एवं समाज- घर, परिवार, जीवनसाथी और मित्रों के साथ स्वाभिमान के टकराव से बचना चाहिए, बल्कि एक दूसरे के साथ सौहार्द-पूर्वक वातावरण रखना उत्तम रहेगा. आस-पड़ोस में भी समरसता बरकरार रहेगी. माह के मध्य में क्षमतानुसार किसी जरूरतमंद की आर्थिक रूप से सहायता करें. गरीब व असहाय लोगों के लिए खाने-पीने  की व्यवस्था भी करा सकते हैं. संतान से संबंधित समस्याओं में उलझे रहेंगे. भूमि-भवन संबंधी व्यय होंगे या पुराने भवन में संशोधन की योजना बनेगी. जीवनसाथी के साथ किसी बात पर असहमति होगी अगर ऐसी स्थिति बने तो उनकी बातों को बिना सुने ही नकारना नहीं चाहिए, पूरी बात सुनने के बाद धैर्य से कोई निर्णय लेना चाहिए.


इन राशि वालों को देखकर मुश्किलें भी बदल लेती हैं रास्ता, हिम्मत और परिश्रम से लिखते हैं सफलता की कहानी


सुंदर त्वचा के लिए बुध की कृपा जरूरी, कलाकारों का सम्मान करने से प्रसन्न होते हैं बुध