ज्योतिष गणना के अनुसार शुक्र देव 17मार्च 2021 को राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. यानी शुक्र देव कुंभ राशि से मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे और 10 अप्रैल 2021 तक यही पर विराजमान रहेंगे. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को भोग विलास, विदेश, सुख, महंगे वाहन, मनोरंजन, फैशन, पर्यटन आदि का कारक माना गया है.


गौरतलब है कि शुक्र देव वृष और तुला राशि के अधिपति माने जाते हैं और मीन राशि में उच्च के होते हैं. कन्या राशि मे शुक्र नीच के माने जाते हैं. जब भी ग्रह उच्च राशि में होते हैं तो बेहद कल्याणकारी फल प्रदान करते हैं. ऐसे में शुक्र के इस राशि में आने की वजह से कई जातको को बेहद सुखद परिणाम मिलने की उम्मीद है. चलिए जानते हैं शुक्र के इस गोचर का सभी राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा.


शुक्र के  गोचर का सभी राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा


मेष राशि- इस राशि पर शुक्र के गोचर का शानदार प्रभाव रह सकता है. इस अवधि के दौरान देशाटन के लाभ जातक को मिल सकता है. इस दौरान विदेश यात्रा के लिए वीजा या विदेशी नागरिका के लिए आवेदन करने के सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं. हालांकि ज्यादा खर्चा न करें इस बात का भी ख्याल रखें. जहां तक स्वास्थ्य की बात हैं को इस राशि वाले अपनी बाई आंख का विशेष ध्यान रखें. स्वार्थी लोगों से बचकर रहें.


वृषभ राशि- इस राशि वालों को शुक्र के गोचर होने से आय के स्रोतो में वृद्धि होने की संभावना है. परिवार के बुजुर्गों से भी लाभ मिलेगा. महिलाओं के लिए ये गोचर काफी फलदायी है. नौकरी के साथ ही शिक्षा और प्रतियोगिता में सफलता के संयोग बन रहे हैं. इसके साथ ही संतान के दायित्व की पूर्ती के भी पूर्ण संयोग बन रहे हैं.


मिथुन राशि- शुक्र के गोचर के कारण इस राशि वालों को सरकारी कामकाज में सफलता मिलने की उम्मीद है. साथ ही प्रमोशन के भी संयोग बन रहे हैं. इस अवधि के दौरान भूमि और भवन व वाहन का भी सुख मिल सकता है.


कर्क राशि- इस अवधि के दौरान कर्क राशि वालों का भाग्योदय होगा. इस दौरान दान पुण्य तो करेंगे ही तीर्थयात्रा पर भी जाने के संयोग बन रहें हैं. परिवार में मांगलिक कार्य होने से खुशी की माहौल रहेगा. विदेश यात्रा या विदेशी कंपनी में नौकरी के भी संयोग हैं.


सिंह राशि- शुक्र के गोचर से इस राशि वाले जातकों पर शत्रु हावी होने की भरपूर कोशिश करेंगे लेकिन नाकाम रहेंगे. इस राशिवालों के लिए आर्थिक पक्ष थोड़ा परेशानी वाला रहेगा. विलासितापूर्ण वस्तुओं पर खर्चा करने से बचें.


कन्या राशि- इस अवधि के दौरान शादी-विवाह की कहीं बात चल रही है तो सकारात्मक उत्तर मिलने की पूरी संभावना है. नौकरी में प्रमोशन के साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों से संबंध मधुर रहेंगे. इस राशि की महिलाओँ के लिए काफी अच्छे योग बन रहे हैं.


तुला राशि- शुक्र गोचर की वजह से इस राशि वालों के शत्रुओं में इजाफा हो सकता है लेकिन वे आपको नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे. अपने दिमाग का इस्तेमाल कर आप अपने शत्रुओं पर भी विजय हासिल कर लेंगे. कोर्ट-कचहरी में कोई मामला चल रहा है तो फैसला आपके पक्ष में आने के पूरे योग बन रहे हैं.


वृश्चिक राशि- इस राशि वाले विद्यार्थियो के लिए शुक्र का गोचर कल्याणकारी रहेगा. शिक्षा में सफलता हासिल होगी. प्रतियोगिता में भी अव्वल रह सकते हैं. संतान प्राप्ति के भी योग बन रहे हैं. कहीं पर धन रुका हुआ है तो प्राप्ति हो सकती है.


धनु राशि- इस राशि वालों के लिए भी ये अवधि काफी सुखदायी रहेगी. हालांकि खर्चा भी करेंगे. मान-सम्मान बढ़ेगा. नौकरी में पदोन्नति की भी पूरी संभावना है.


मकर राशि-  इस राशि वालों की जिम्मेदारियों में इजाफा होगा. कार्यों की सराहना होगी.


कुंभ राशि- इस राशि वालों की आर्थिक स्थिति मजबूत होने के योग बन रहे हैं. अचल संपत्ति को क्रय कर सकते हैं. मुश्किल से मुश्किल हालातों पर विजय प्राप्त करेंगे. अपनी योजनाओं का खुलासा न करें और स्वास्थ्य का भी ख्याल रखें.


मीन राशि-  इस राशि वालों को शुक्र के गोचर होने से काफी लाभ मिलन वाला है. इनके सुख में वृद्धि होगी. व्यापार में भी लाभ मिलेगा. सरकारी सर्विस के लिए आवेदन किया है तो सफलता मिल सकती है.


ये भी पढ़ें


Amalaki Ekadashi 2021: आमलकी एकादशी के दिन क्यों की जाती है आंवले के वृक्ष की पूजा, पढ़ें कथा, पूजा विधि, शुभ मुहूर्त एवं महत्त्व


Holi 2021: कब है होलिका दहन और होली का त्योहार, क्या हैं शुभ मुहुर्त और महत्व, सब कुछ जानें