Vastu For Children's Study Room: आजकल घरों में पढ़ाई का स्थान कोई एक जगह सुनिश्चित नहीं रह गया है. कहीं बच्चा डायनिंग टेबल में पढ़ने लगता है. तो कभी बेड में बैठ कर पढ़ते हैं. कई बार टीवी देखते हुए पढ़ते हैं, जिसके परिणाम स्वरूप रिजल्ट ठीक नहीं आता है. आज के इस प्रतियोगी युग में बच्चों का  मेधावी होना बहुत जरूरी हो गया है. बच्चों के कमरे को वास्तु में बताए नियमों के अनुसार प्लान करेंगे तो परिणाम अच्छे आने की संभावनाएं प्रबल हो जाएंगी. ऐसा करने से बच्चे को मानसिक शांति मिलेगी और उनका मन पढ़ाई में लगा रहेगा. चलिए यहां जानते हैं, अध्ययन कक्ष संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें-



  1. बच्चों की पढ़ाई में अभ्यास का विशेष महत्व है, जितना महत्वपूर्ण याद करना है, उतना ही महत्वपूर्ण लिख-लिख कर अभ्यास करना भी है. अभ्यास करने के लिए सर्वोत्तम स्थान नैऋत्य (दक्षिण-पश्चिम) दिशा है. पढ़ने के लिए बच्चे का स्टडी रूम दक्षिण से पश्चिम के मध्य में होना चाहिए. अब यहां के कमरे के उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में स्टेडी टेबल रखनी चाहिए. ध्यान रहें कि बच्चे का मुख उत्तर या उत्तर पूर्व की तरफ रहे.

  2. अगर फ्लैट में रहते हैं तो संभव है की दक्षिण-पश्चिम में भूमि न मिले तो ऐसी स्थिति में बच्चे का अध्ययन कक्ष उत्तर पूर्व या पूर्व के कमरे में बनाया जा सकता है. ऐसी स्थिति में एक उपाय करें लाइब्रेरी की तस्वीर पश्चिम और दक्षिण पश्चिम की दीवार पर लगा देनी चाहिए.

  3. बच्चे की स्टडी टेबल गोल नहीं होनी चाहिए, क्योंकि बच्चे का पढ़ाई में मन नहीं लगेगा. ऐसे में यदि टेबल चौकोर हो तो बच्चे की अध्ययन शक्ति और एकाग्रता बढ़ेगी. टेबल का रंग बहुत चमकदार नहीं होना चाहिए.

  4. टेबल को दरवाजे या दीवार से एकदम सटा कर नहीं रखना चाहिए. दीवार और टेबल के बीच गैप होना बहुत जरूरी है. इससे बच्चे की याददाश्त और पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी. 

  5. बच्चा पढ़ते समय लाइट की व्यवस्था ऐसा होनी चाहिए कि रोशनी सीधे पुस्तक पर पड़े. विद्यार्थी की परछाई पुस्तक पर नहीं पढ़नी चाहिए.  

  6. मेज के ऊपर अनावश्यक किताबें नहीं रखना चाहिए. लैंप को मेज के दक्षिणी कोने में रखेंगे तो शुभ रहेगा.

  7. कमरे की उत्तर-पूर्व दिशा में मां सरस्वती, गणेश जी की फोटो लगानी चाहिए. अध्ययन कक्ष में शांति और सकारात्मक वातावरण होना चाहिए.

  8. बच्चे के स्टडी रूम में विख्यात एवं प्रेरक प्रतिभाओं की फोटो लगानी चाहिए जैसे - स्वामी विवेकानंद, महात्मा गांधी, ए.पी.जे अब्दुल कलाम आदि.  

  9. पढ़ाई की टेबल पर भोजन करने से बचना चाहिए, सुव्यवस्थित टेबल रखते हुए पढ़ने से स्मरण शक्ति में वृद्धि होती है.


यह भी पढ़ें:
Leo Horoscope 2022 : सिंह राशि वालों के दूर होंगे तनाव, बढ़ेगी कमाई पर सेहत का रखना होगा ध्यान


Chanakya Niti : बच्चे में दिखाई देने लगें ये आदतें तो हो जाना चाहिए माता-पिता को सावधान