Vastu Tips 2023 for Study Room: सभी माता-पिता की यह शिकायत रहती है कि उनके बच्चे का मन पढ़ाई में नहीं लगता है. किताब खोलते ही वह पढ़ाई को लेकर सौ बहाने बनाते हैं. तो वहीं कुछ बच्चे मेहनत तो करते हैं लेकिन मेहनत अनुसार परीक्षा में अंक प्राप्त नहीं होते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार इन सभी समस्याओं का एक कारण वास्तु दोष भी हो सकता है. घर के अन्य कमरों की तरह बच्चों का स्टडी रूम या पढ़ाई करने वाला स्थान वास्तु नियम के अनुसार होना चाहिए. स्टडी रूम में वास्तु दोष होने से बच्चे का मन पढ़ाई से भटकता है और बाधा उत्पन्न होती है. इसलिए नए साल में अपने बच्चे के स्टडी रूप में वास्तु के अनुसार कुछ बदलाव करें, जिससे कि उसका मन पढ़ाई में लग सके.


बच्चे नई चीजों की ओर अधिक आकर्षित होते हैं. जब आप उन्हें कोई नई चीज या नए खिलौने लाकर देते हैं तो वह उससे खूब खेलते हैं. इसी तरह बच्चे के स्टडी रूम में भी जब आप बदलाव और सजावट करेंगे तो बच्चे का मन पढ़ाई की ओर आकर्षित होगा. जानते हैं वास्तु शास्त्र के अनुसार स्टडी रूम की दिशा और सजावट.


वास्तु शास्त्र के अनुसार स्टडी रूम की दिशा



  • वास्तु में पढ़ाई करने के लिए पूर्व और उत्तर दिशा को उत्तम माना गया है. स्टडी टेबल या कुर्सी को कुछ इस प्रकार से रखें कि मुख पूर्व या उत्तर दिशा की ओर हो.

  • घर के अन्य कमरों में बच्चे का स्टडी रूम हमेशा उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा की ओर ही बनवाना चाहिए.

  • घर के दक्षिण-पश्चिम भाग में कभी भी स्टडी रूम न बनवाएं.

  • स्टडी रूम को सीढ़ी के नीचे नहीं बनवाना चाहिए. इसके अलावा स्टडी रूम में कोई बीम भी नहीं होना चाहिए.

  • स्टडी रूम की खिड़कियां पूर्व दिशा की ओर होनी चाहिए, जिससे कि सुबह बच्चे को सूर्य के प्रकाश के दर्शन हो.

  • स्टडी रूम में चाहे कितना भी स्पेस क्यों न हों, लेकिन यहां खाना खाने के लिए डाइनिंग टेबल नहीं लगाना चाहिए.


ऐसे सजाएं बच्चे का कमरा


आप जिस तरह घर के सभी कमरों को सजाते हैं, ठीक उसी तरह बच्चे के स्टडी रूम की भी सजावट वास्तु के अनुसार करें. इससे पढ़ाई के प्रति बच्चे की रुचि बढ़ेगी.



  • स्टडी टेबल- बच्चे के स्टडी टेबल में क्रिस्टल, देवी सरस्वती की तस्वीर और टेबल लैंप आदि को रख सकते हैं. स्टडी टेबल में एक साथ ढ़ेर सारी किताबों को न रखें, इससे बच्चा बोझ का अनुभव कर सकता है. किताबों के लिए आप एक अलग अलमारी या बुक शेल्फ बनवा सकते हैं.

  • दीवारों के लिए- बच्चे के स्टडी रूम की दीवारों पर फिल्मी कलाकारों, डरावनी या हिंसात्मक तस्वीरें या पेंटिंग भूलकर भी न लगाएं. आप दीवारों पर रंग-बिरंगे मोटिवेशनल कोट्स के स्टीकर्स लगा सकते हैं.

  • कलर का चुनाव- स्टडी रूम में कलर का चुनाव सबसे अहम होता है, तभी पढ़ाई में बच्चों का मन लगेगा. वास्तु के अनुसार स्टडी रूम के लिए ब्राइट कलर की वॉल प्लान करें, लेकिन बहुत ज्यादा डार्क कलर रूम में नहीं होना चाहिए.


ये भी पढ़ें: Vastu Tips 2023: नए साल में घर के पर्दों में करें ये बदलाव, घर में आएगी सुख-शांति



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.