Vastu Tips For Money Plant: घर को सुंदर बनाने के लिए अकसर लोग घरों में पेड़-पौधे लगाते हैं. घर को कई नई चीजों से  सजाते हैं, ताकि घर को आकर्षक बनाया जा सके. लेकिन घर में पौधे आदि लगाते समय वास्तु शास्त्र का भी ध्यान रखा जाए, तो इससे घर भी सुंदर दिखेगा और आर्थिक तंगी भी दूर हो जाएगी. वास्तु के अनुसार कई पौधे ऐसे होते हैं, जिन्हें घर की सही दिशा में लगाया जाए, तो वे आर्थिक स्थिति में सुधार कर देते हैं. इनमें से एक मनी प्लांट का पौधा भी है. 


वास्तु एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसे धन देने वाला पौधा भी बताते हैं. वास्तु के अनुसार जिस घर में मनी प्लांट होता है उस घर में कभी धन की कमी नहीं रहती.  लेकिन घर में मनी प्लांट लगाने से पहले या फिर लगाने की सोच रहे हैं, तो कुछ बातों को जानना जरूरी है. तभी मनी प्लांट का पौधा फलदायी होता है. 


मनी प्लांट से जुड़ी जरूरी बातें


मनी प्लांट के लिए कौन-सी दिशा है सही


वास्तु के मुताबिक किसी भी चीज का लाभ उठाने के लिए उसकी सही दिशा और जगह पर होना जरूरी है. मनी प्लांट का फायदा भी आप तभी ले सकते हैं, जब उसे सही जगह पर रखा जाए. मनी प्लांट पूर्व या दक्षिण के कोने में लगाना ठीक रहता है. इस दिशा में लगाने से जहां एक ओर घर के लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है. वहीं, दूसरी ओर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. 


धूप में न रखें


कहते हैं कि मनी प्लांट को कभी भी धूप में नहीं रखना चाहिए. ऐसे में इसे घर के ऐसे स्थान पर लगाएं जहां धूप न आती हो. वास्तु के अनुसार अगर मनी प्लांट की पत्तियां पीली हो जाती हैं या सूख जाती हैं, तो ये शुभ नहीं है. मान्यता है कि इससे धन हानि होती है. 


नीचे की ओर न आए बेल 


मनी प्लांट की बेल अगर ऊपर की ओर बढ़ती है तो इसे शुभकारक माना जाता है. इसके साथ ही अगर बेल की ओर बिना मुड़झाए हुए जाए तो ये समृद्धि देता है. वहीं, कहते हैं कि अगर इसकी बेल नीचे की ओर जाए तो ये आर्थिक रुकावट पैदा करती है. इसलिए इस बात का ख्याल हमेशा रखें.
 
बोतल में लगाएं मनी प्लांट


कहते हैं कि मनी प्लांट की मिट्टी या फिर किसी गमले में ही लगाना चाहिए. ताकि इसके बेल अच्छे से फैल सके. इसके साथ ही मनी प्लांट को हरे या नीले रंग की बोतल की शीशी में लगाना शुभ माना जाता है.  


साउथ ईस्ट जोन है शुभ


वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट को सदैव दक्षिण पश्चिम में रखना ही शुभ होता है. साउथ ईस्ट जोन को भगवान गणेश की दिशा माना गया है. कहते हैं कि इस जोन में रखने से घर के सदस्यों का भाग्य खुलता है. 


Vastu Tips For Ganesh Idol: घर में इन जगहों पर गणेश जी की मूर्ति रखने से हो सकता है आर्थिक नुकसान, जानें


Vastu Tips: घर में रखी कछुए की मूर्ति बना सकती है आपको धनवान, बस इस बात का ध्यान रखना है जरूरी


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.