हनुमान जी की पूजा-अर्चना और व्रत आदि के लिए मंगलवार और शनिवार का दिन शुभ माना जाता है. इस दिन विधि-विधान से पूजा करने से व्यक्ति के सभी संकट दूर हो जाते हैं. बजरंगबली भक्तों से प्रसन्न होकर उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. वहीं, किसी जातक की कुंडली में मंगल दोष होने पर मंगलवार के दिन सच्ची श्रद्धा से हनुमान जी की उपासना करने से व्यक्ति के मंगल दोष दूर होते हैं. 


ज्योतिष शास्त्र में हनुमान जी के हर स्वरूप का अलग महत्व बताया गया है. वहीं,वास्तु शास्त्र में हनुमान जी अलग-अलग फोटो को सही दिशा में लगाने से वे शुभ फलदायी होती है. आइए जानते हैं हनुमान जी की किसी फोटो को कहां और कैसे लगाना चाहिए. 


पंचमुखी हनुमान 


घर में पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर लगाने से घर में किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता. इसे लगाने से घर में मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है. अगर किसी जातक के घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव रहता है, तो उसे हनुमान जी की शक्ति प्रदर्शन वाली फोटो लगाने की सलाह दी जाती है. 


दक्षिण दिशा में लगाएं हनुमान


मान्यता है कि हनुमान जी की फोटो को दक्षिण दिशा में ही लगाना चाहिए. कहते हैं कि दक्षिण दिशा में हनुमान जी का प्रभाव ज्यादा होता है और घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रबाव नहीं पड़ता.   


लाल रंग के हनुमान 


घर की दक्षिण दिशा में हनुमान जी की लाल रंग की बैठी हुई फोटो लगाने से नेगेटिव एनर्जी का प्रभाव कम हो जाता है. घर में सुख-समृद्धि का वास होता है और जीवन में खुशहाली आती है. हमेशा भगवान हनुमान की भक्ति भाव की तस्वीर के आगे बैठकर ही पूजा करनी चाहिए. 


रामजी के चरणों में बैठे हनुमान


राम दरबार में राम जी के चरणों में बैठे हनुमान जी का चित्र घर की बैठक में लगाने से परिवार के सदस्यों में आपसी प्रेम, विश्वास, स्नेह और एकता बनी रहती है. 


पर्वत उठाए हुए संकट मोचन हनुमान


परिवार के सदस्यों में साहस और आत्मविश्वास की कमी होने पर घर में पर्वत उठाए हनुमान की फोटो लगानी चाहिए. इससे परिवार के लोगों का आत्मविश्वास बढ़ता है. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


हनुमान जयंती के पावन पर्व पर जानें क्यों प्रिय है बजरंगबली को सिंदूर


Hanuman Jayanti 2022: हनुमान जयंती पर बस कर लें ये एक कार्य, बजरंगबली दिलाएंगे हर भय से मुक्ति