Diwali 2021 Decoration Tips: कार्तिक मास की अमावस्या (Kartik Amavasya 2021) को दिवाली का त्योहार मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) प्रगट हुई थीं, इसलिए मां लक्ष्मी की पूजा (Lakshmi Puja) का विधान है. साथ ही, दिवाली के दिन ही भगवान श्री राम (Lord Shri Raam) 14 वर्ष का वनवास काटकर अयोध्या वापस लौटे थे. जिसके बाद अयोध्यावासियों ने पूरे नगर को दीपों से सजाकर दीपोत्सव मनाया था. दिवाली (Diwali 2021) के दिन दीपदान का भी विशेष महत्व है. कहते हैं कि दिवाली के दिन मां लक्ष्मी धरती पर भ्रमण करती हैं और भक्तों के घरों में वास करती हैं, इसलिए दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है. कहते हैं कि मां लक्ष्मी साफ-सफाई अत्यंत प्रिय है, इसलिए दिवाली से कुछ दिन पहले ही घरों में साफ-सफाई शुरु कर देते हैं. 


इतना ही नहीं, दिवाली के कुछ दिन पहले से ही घर का कबाड़ और खराब सामान निकाल कर घर से बाहर देते हैं. वास्तु के अनुसार घर में इस तरह के सामान रखने से वास्तु दोष लगता है. साथ, घरों में रंग-रोगन कराने की भी परंपरा है. दिवाली के समय में घरों को खूब सजाया जाता है. ऐसे में अगर कुछ वास्तु टिप्स (Vastu Tips For Diwali) को ध्यान में रखकर सजाया जाए, तो इससे आर्थिक तरक्की होती है. साथ ही घर संतुलित और संयोजित भी होता है. 


आइए जानते हैं दिवाली के दिन घर को सजाते समय किन बातों का ध्यान में रखना आवश्य है. जिससे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद आसानी से मिल सके. 


1. दिवाली पर घर की सजावट करते समय मुख्य द्वारा पर गणेश जी की मूर्ति या सूर्य यंत्र अवश्य लगाएं. वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा करने से घर में आने वाली बाधाएं और सकंट खुद ही दूर हो जाते हैं. और घर में शांति बनी रहती है. 


2. घर के ड्राइंग रूम में फर्नीचर की सेटिंग करते समय ध्यान रखें कि भारी सामान दक्षिण-पश्चिम दिशा में सामान की सेटिंग करें. साथ ही, घर के खिड़की-दरवाजों पर हल्के रंग के पर्दे टांगे. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है. 


3. बेडरूम की सजावट करते समय ध्यान रखें कि बेडरूम में राधा-कृष्ण की तस्वीर लगाएं. इससे पति-पत्नी के बीच आपसी प्रेम प्यार बना रहता है और संबंध मजबूत होते हैं. 


4. दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए उनकी तस्वीर घर की उत्तर दिशा की दीवार पर लगाना उत्तम रहता है. वास्तु के अनुसार इस दिन कमल के आसन पर बैठी हुई और हाथ से सोने के सिक्के गिराती हुई धन लक्ष्मी की तस्वीर लगाना ज्यादा शुभ माना जाता है. 


5. अगर नौकरी या बिजनेस में किसी तरह की कोई दिक्कत या परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो घर की उत्तर पूर्व दिशा में हरे रंग का फूलदान रखने से फल मिलता है. साथ ही कोई पौधा भी लगा सकते हैं इससे व्यवसाय में उन्नति के रास्ते खुलते हैं. 


6. घर सजाते समय इस बात का ध्यान भी रखें कि शीशा हमेशा पूर्वी या उत्तरी दीवार पर ही लगाएं. इससे घर के आय के स्तोत्र में वृद्धि होती है. 


7. दिवाली के दिन ध्यान रखें कि घर के हर कमरे में पर्याप्त रोशनी हो. दीवार की सीलन को दूर करने का प्रयास करें. कहते हैं कि दीवारों की सीलन आर्थिक तंगी का कारण बनती है. 


Diwali Pujan Muhurat 2021: घर, दुकान, ऑफिस और फैक्ट्री में कल इस समय कर सकते हैं मां लक्ष्मी की पूजा, ये है पूजन का सही मुहूर्त


Choti Diwali Aarti And Mantra: आज छोटी दिवाली पर मां लक्ष्मी की पूजा के समय करें प्रार्थना मंत्र और पढ़ें ये आरती