Diwali Shubh Muhurat 2021: कल यानि 4 नवंबर 2021, गुरुवार के दिन साल का सबसे बड़ा त्योहार दिवाली (Diwali 2021) मनाया जाएगा. पांच दिवसीय दिवाली पर्व की शुरुआत धनतेरस (Dhanteras 2021) के दिन से होती है और त्योहार का समापन भाई दूज (Bhai Dooj 2021) के दिन होता है. कार्तिक मास की अमावस्या (Kartik Month Amavasya) के दिन दीपावली (Deepawali 2021) का त्योहार मनाया जाता है. भागवत पुराण के अनुसार कार्तिक मास की अमावस्या के दिन मां लक्ष्मी प्रकट हुई थीं. इसलिए इस दिन मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना (Lakshmi Ji Puja) की जाती है.  स्कंद पुराण में इस दिन दीप दान करने के महत्व के बारे में भी बताया गया है. कहा गया है कि इस दिन दीप दान करने से पापों का नाश होता है.


मान्यता है कि दिवाली के दिन पूजन करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं और भक्तों पर अपनी कृपा बनाती हैं. इस दिन लक्ष्मी जी की पूजा से पहले कलश, भगवान गणेश, विष्णु, इंद्र, कुबेर और देवी सरस्वती की पूजा की जाती है. इस दिन सिर्फ में ही नहीं, बल्कि दुकानों, ऑफिसों और फैक्ट्री आदि में भी लक्ष्मी पूजन करते हैं ताकि धन-धान्य और वैभव बना रहे. आइए जानें इस बार दुकानों, ऑफिसों और फैक्ट्री आदि में लक्ष्मी पूजन का क्या सही समय है. 


दिवाली तिथि और शुभ मुहूर्त (Diwali Tithi And Shubh Muhurat 2021)


इस बार कार्तिक कृष्ण अमावस्या (Kartik Month Amavasya) 4 नवंबर, वीरवार यानि कल की है. अमावस्या कल सुबह 6 बजकर 3 मिनट से शुरू हो कर, 5 नवंबर सुबह 2 बजकर 44 मिनट तक रहेगी. दिवाली के दिन प्रदोषकाल से लेकर अर्धरात्रि तक श्री महालक्ष्मी पूजन, मंत्र-तंत्र-जप आदि करने का विशेष महत्व है क्योंकि इस दिन किए गए जप-तप-यज्ञ और दान का फल कई गुना अधिक मिलता है. 


ऑफिस, दुकान और फैक्ट्री के लिए पूजन का सही समय


4 नवंबर 2021, गुरुवार के दिन दोपहर 12 बजकर 10 मिनट से लेकर 1 बजकर 35 मिनट तक का समय शुभ है. यह समय दुकान, फैक्ट्री, व्यापारिक स्थल पर पूजा करने के लिए श्रेष्ठ समय है.  


लक्ष्मी पूजा के शुभ मुहूर्त (Lakshmi Puja Shubh Muhurat 2021)


अमावस्या तिथि का आरंभ:- चार नवंबर 2021 को सुबह 6 बजकर 3 मिनट से
प्रदोष काल समय:- शाम 5 बजकर 34 मिनट से 8 बजकर 10 मिनट तक
वृषभ काल समय:- शाम 6 बजकर 9 मनिट से 8 बजकर 4 मिनट तक
सिंह काल का समय:- रात 12 बजकर 42 मिनट से 2 बजकर 59 मिनट तक


Choti Diwali Aarti And Mantra: आज छोटी दिवाली पर मां लक्ष्मी की पूजा के समय करें प्रार्थना मंत्र और पढ़ें ये आरती


Choti Diwali 2021: छोटी दिवाली के दिन ये 5 उपाय अपनाने से बदल सकता है भाग्य, सुख-समृद्धि का होता है आगमन