Vaishakh Purnima 2024: हिंदू धर्म में हर पूर्णिमा तिथि (Purnima Tithi) को महत्वपूर्ण बताया गया है. वैशाख माह पूर्णिमा की 23 मई, गुरुवार के दिन पड़ रही है. इस तिथि का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है. वैशाख माह की पूर्णिमा तिथि लग चुकी है.

वैशाख पूर्णिमा 2024 तिथि (Vaishakh Purnima 2024 Tithi)

तिथि (Tithi) डेट (Date) आरंभ समय (Start Time) समाप्ति का समय (End)
वैशाख पूर्णिमा 22 मई , 2024 6:47 शाम  
वैशाख पूर्णिमा 23 मई, 2024   7:22 शाम

उदयातिथि होने के कारण वैशाख पूर्णिमा का व्रत 23 मई 2-24, गुरुवार के दिन रखा जाएगा.

वैशाख पूर्णिमा (Vaishakh Purnima) के दिन बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) भी मनाई जाती है. इस दिन बौद्ध धर्म के संस्थापक भगवान विष्णु (Vishnu Ji) जी के नौवें अवतार गौतम बुद्ध (Gautam Buddha) भगवान का जन्म हुआ था.

वैशाख पूर्णिमा (Vaishakh Purnima) पर स्नान-दान (Snan Daan) का विशेष महत्व है. इस दिन पवित्र नदी में स्नान करना फलदायी माना जाता है. जानते हैं इस दिन गंगा में स्नान (Ganga Snan) का महत्व.

वैशाख माह 2024 की पूर्णिमा पर स्नान का महत्व (Vaishakh Month 2024 Importance of Snan)

  • वैशाख माह की पूर्णिमा तिथि पर स्नान का विशेष महत्व है.
  • इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में गंगा या किसी भी पवित्र नदी में स्नान करना शुभ माना जाता है.
  • इस दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4.04 मिनट से शुरू है जो 4.45 मिनट सुबह तक रहेगा.
  • अगर आप गंगा में स्नान नहीं कर पा रहे तो घर में नहाते समय पानी में गंगा जल मिलाकर स्नान करें.

वैशाख माह 2024 की पूर्णिमा पर दान का महत्व (Vaishakh Month 2024 Importance of Daan)

  • वैशाख माह की पूर्णिमा तिथि पर दान का भी विशेष महत्व होता है. इस दिन दान करना बेहद शुभ माना जाता है.
  • इस दिन जरुरतमंदों को दान जरुर दें.
  • वैशाख माह की पूर्णिमा तिथि पर मिट्टी के घड़े का दान, फल, अन्न, कपड़े, चीनी दान करना बहुत शुभ माना जाता है.
  • दान करने से पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
  • इस दिन पशु-पक्षियों की सेवा करें. उनको पानी और भोजन दें.

Nautapa 2024: चार दिन बाद सूरज उगलने लगेगा आग और तपने लगेगी धरती!

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.