Nautapa 2024: गर्मी बढ़ने वाली है. पौराणिक मान्यता है कि जब नौतपा लगता है तो मौसम बदल जाता है. गर्मी का तेवर लोगों को परेशान करने लगता है. सूरज का पारा चढ़ जाता है और धरती तपने लगती है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार नौतपा की शुरूआत कब से हो रही है और ये कब तक रहेगा? आइए जानते हैं-


4 दिन यानि 25 मई 2024, शनिवार के दिन से नौतपा की शुरुआत होने जा रही है. लोग नौतपा को लेकर घबरा रहे हैं, क्योंकि नौतपा यानि गर्मी का प्रचंड रूप. नौतपा में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो जाता है. पानी की कमी और भीषण गर्मी के कारण पशु-पक्षी भी व्याकुल हो जाते है. नौतपा पूरे 9 दिनों तक चलता है, यही कारण है कि इसे नौतपा कहते हैं, यानि सूरत की तपिश से तपने वाले पूरे नौ दिन.


इस साल मौसम विभाग (IMD) भी नौतपा के दिनों में भीषण गर्मी का संकेत दे रहा है. देश की राजधानी में तो नौतपा से पहले ही भीषण गर्मी की दस्तक महसूस की जाने लगी है. 19 मई को दिल्ली का तापमान 45 से 47 डिग्री सेल्सियस तक रिकार्ड किया गया. जो सामान्य से 4-6 डिग्री अधिक मापा गया.


मौसम विभाम (IMD) की मानें तो आने वाले दिनों में दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और  राजस्थान,बिहार राज्यों में गर्मी अपने तेवरों से लोगों को परेशान कर सकती है.


नौतपा कब लग रहा है? (Nautapa 2024 Date)


हिंदू कैलेंडर के अनुसार सूर्य का नक्षत्र गोचर 25 मई, शनिवार को सुबह 03.27 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र में होने जा रहा है. सूर्य देवता इस नक्षत्र में 8 जून 2024 तक रहेंगे, इसके बाद मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश करेगें.


पौराणिक मान्यता है कि सूर्य जितने दिनों तक रोहिणी नक्षत्र में रहते हैं उतने दिन भीषण गर्मी का अनुभव होता है. हालांकि नौतपा केवल 9 दिन तक चलता है, 2 जून, 2024 तक नौतपा रहेगा.


नौतपा में क्या करें? (What To Do During Nautapa?)



  • नौतपा में अधिक से अधिक पानी पीएं.

  • खाली पेट घर से बाहर न निकलें.

  • लू से बचने के लिए सिर पर कपड़ा या छाता का प्रयोग करें.

  • सुपाच्य भोजन ग्रहण करें.


नौतपा में दान का महत्व (Daan)


नौतपा में दान आदि का भी विशेष महत्व बताया गया. गर्मी के दिनों में पर्यावरण की सेवा और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद करने से ग्रहों का दोष भी दूर होता है, इसलिए नौतपा में इन कार्यों को करना बहुत ही शुभ बताया गया है-



  • छायाधार वृक्षों की रक्षा करें.

  • लोगों के लिए पीने के पीने की व्यवस्था करें.

  • नल लगावाएं

  • खीरे, तरबूज, ककड़ी आदि का दान करें

  • जूता, चप्पलों का दान करें.

  • काले छाते का दान करें.

  • मीठा शर्बत राहगीरों को पिलाएं

  • गर्मी में लोगों को लू और तेज धूप से बचाने के लिए छाया की व्यवस्था करें.


Astrology: इन 4 ग्रहों की वजह से लव मैरिज में आती हैं दिक्कतें, यहां पढ़ें उपाय


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.