Tulsi Upay: हिंदू धर्म में तुलसी का विशेष महत्व है. मान्यता है कि तुलसी मां लक्ष्मी का ही रूप है. हर हिंदू घर में आपको तुलसी का पौधा अवश्य मिल जाएगा. तुलसी का पौधा पूजनीय होता है. कहते हैं कि नियमित रूप से तुलसी की पूजा करने और उसमें जल अर्पित करने से व्यक्ति पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है.  साथ ही, समस्त दुखों का नाश होता है और मृत्यु के बाद व्यक्ति को सद्गति प्राप्त होती है. 


कहते हैं कि तुलसी के पौधे से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. नियमित रूप से तुलसी की पूजा और देखभाल करने पर घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है. क्या आप जानते हैं तुलसी की तरह ही उसके पानी के भी अनेक फायदे होते हैं. तुलसी के पत्ते डालकर बनाया गया पानी काफी पवित्र माना जाता है. कहते हैं कि अगर तुलसी के पानी का उपाय कर लिया जाए, तो माता लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं और घर में खुशहाली का आगमन होता है. आइए जानते हैं तुलसी के पानी से जुड़े कुछ विशेष उपाय, जिन्हें करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. साथ ही, नौकरी और बिजनेस में तरक्की मिलती है.  


कान्हा जी को तुलसी के पानी से कराएं स्नान 


मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण को तुलसी अत्यंत प्रिय है. इसलिए कहा जाता है कि कान्हा जी को तुलसी के पानी से स्नान करवाने से वे बहुत प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर कृपा बरसाते है. अगर आप भी भगवान श्री कृष्ण की कृपा पाना चाहते हैं, तो उन्हें तुलसी के पानी से स्नान जरूर करवाएं. इतना ही नहीं, अगहन मास में श्री कृष्ण की पूजा का विशेष महत्व है, इसलिए इस माह में तुलसी के पानी से स्नान करवाना विशेष फलदायी है.  


घर में तुलसी जल छिड़कें


तुलसी पत्रों का पानी में डालकर रातभर भीगा छोड़ दें. इसके बाद सुबह-शाम पूजा के बाद घर में तुलसी जल का छिड़काव करें. घर का कोई भी कोना तुलसी जल से छूटना नहीं चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से नकारात्मक शक्तियां घर से भाग जाती हैं और सकारात्मक शक्तियों का वास होता है.


लंबी बीमारी से मिलती है मुक्ति


कहते हैं कि अगर कोई परिवार का सदस्य लंबे समय से बीमार चल रहा है, तो उस पर तुलसी के पानी का छिड़काव करें. ऐसा सुबह-शाम पूजा के बाद एक हफ्ते तक लगातार करें. ऐसा करने से शरीर में घुसी असाध्य बीमारी अपना असर खोने लगती हैं और व्यक्ति धीरे-धीरे ठीक होने लगता है.


नौकरी-बिजनेस में मिलेगी तरक्की


अगर लगातार मेहनत के बाद भी नौकरी या बिजनेस में तरक्की नहीं मिल रही, तो तुलसी के पत्तों को तीन दिन तक पानी में भिगोकर रखें. इसके बाद इस पानी का छिड़काव सुबह-शाम पूजा के बाद दफ्तर या ऑफिस में करें. इससे कारोबार में तरक्की के रास्ते खुलते हैं. वहीं, जॉब वाली जगह पर भी इस पानी का छिड़काव करके तरक्की के रास्ते खोल सकते हैं. 


Somvar Puja Tips: सोमवार के दिन यूं करें भगवान शिव उपासना, अलग-अलग मनोकामना पूर्ति के लिए यूं करें पूजा


Vastu Tips: सुबह उठते ही इन चीजों को देखने से करें परहेज, दिन की शुरुआत हो सकती है खराब


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.