Mata Laxmi Puja Live Update: कहीं आप भी तो नहीं मां लक्ष्मी की पूजा में करते हैं ये भूल, जिससे घर में बनी रहती है दरिद्रता

Mata Laxmi Puja on Friday Live Updates: हिंदू धर्म की श्रीदेवियों में मां लक्ष्मी जी का प्रमुख स्थान है. इन्हें धन सम्पदा शान्ति और समृद्धि की देवी माना जाता है.

एबीपी न्यूज Last Updated: 06 Aug 2021 01:01 PM

बैकग्राउंड

Mata Laxmi Puja on Friday Live Updates: मां लक्ष्मी हिंदू धर्म की विभिन्न श्रीदेवियों में से एक प्रमुख देवी हैं. ये भगवान विष्णु की पत्नी हैं. कहा जाता है कि...More

शुक्रवार को जरूर करें ये उपाय

  • मां लक्ष्मी को लाल रंग अति प्रिय होता है. इस लिए हर शुक्रवार को माता लक्ष्मी की पूजा के दौरान उन्हें लाल कपड़े और लाल फूल जरूर अर्पित करें. इससे मां लक्ष्मी की कृपा होगी और घर धन से भर जाएगा.

  • शुक्रवार को पूजा के दौरान मां लक्ष्मी की प्रतिमा या फोटो के समक्ष घी का दीपक जरूर जलाएं.

  • हर शुक्रवार को मां को प्रसन्न करने के लिए नारियल जरूर चढ़ाएं. इस नारियल को तिजोरी में रखें, ऐसा करने से धन की कमी नहीं होती है.