Mata Laxmi Puja Live Update: कहीं आप भी तो नहीं मां लक्ष्मी की पूजा में करते हैं ये भूल, जिससे घर में बनी रहती है दरिद्रता
Mata Laxmi Puja on Friday Live Updates: हिंदू धर्म की श्रीदेवियों में मां लक्ष्मी जी का प्रमुख स्थान है. इन्हें धन सम्पदा शान्ति और समृद्धि की देवी माना जाता है.
एबीपी न्यूज Last Updated: 06 Aug 2021 01:01 PM
बैकग्राउंड
Mata Laxmi Puja on Friday Live Updates: मां लक्ष्मी हिंदू धर्म की विभिन्न श्रीदेवियों में से एक प्रमुख देवी हैं. ये भगवान विष्णु की पत्नी हैं. कहा जाता है कि...More
Mata Laxmi Puja on Friday Live Updates: मां लक्ष्मी हिंदू धर्म की विभिन्न श्रीदेवियों में से एक प्रमुख देवी हैं. ये भगवान विष्णु की पत्नी हैं. कहा जाता है कि मां गायत्री की एक किरण लक्ष्मी भी हैं. माता लक्ष्मी को धन, संपदा, शांति और समृद्धि की देवी माना जाता है. इनकी पूजा से भक्तों को कभी धन का अभाव नहीं होता है.Aaj ka Panchang, 6 August Sawan Shivratri: सावन शिवरात्रि आज, अभिषेक के लिए बन रहा है यह उत्तम योग, जानें पूजा विधिवैसे तो दिवाली के दिन इनकी पूजा विशिष्ट प्रकार से की जाती है. चूंकि शुक्रवार का दिन इन्हीं माता लक्ष्मी जी को समर्पित होता है. इस लिए मन लक्ष्मी के भक्त हर शुक्रवार को व्रत रखकर इनकी पूजा करते हैं. धामिक मान्यता है कि इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा करने से व्यक्ति को दरिद्र, दुर्बल, कृपण, असंतुष्ट एवं पिछड़ेपन से मुक्ति मिल जाती है. घर परिवार में अपार धन-वैभव व संपदा का भंडार भर जाता है.शुक्रवार शाम को मां लक्ष्मी की इस तरह करें पूजन, होगा शुभभक्तों को सूर्योदय से पहले उठकर स्नानादि से निवृत्त हो जाएं. उसके बाद साफ़ कपड़ा पहन लें. उसके बाद घर में पूजा स्थल की पूजा चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाएं और उस पर मां लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की मूर्ति स्थापित करें. मां लक्ष्मी के सामने चावल का ढेर रखें और इस पर शुद्ध जल से भरा तांबे का पात्र रखें. अब पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठें और पूजा करें. अब मां लक्ष्मी के सामने घी का दीपक जलाएं तथा उन्हें सफेद पुष्प, सफेद चंदन और इत्र अर्पित करें. अब मां के मन्त्रों का जप करें एवं अंत में मां लक्ष्मी की आरती गाएं. इससे व्यक्ति के सभी कष्ट व पाप हो जाते हैं और मां की कृपा हमेशा बनी रहती है.Sawan Shivratri 2021: सावन शिवरात्रि आज, इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा, आनंद से भर जायेगा जीवन, जानें विधि व महत्व
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
शुक्रवार को जरूर करें ये उपाय
- मां लक्ष्मी को लाल रंग अति प्रिय होता है. इस लिए हर शुक्रवार को माता लक्ष्मी की पूजा के दौरान उन्हें लाल कपड़े और लाल फूल जरूर अर्पित करें. इससे मां लक्ष्मी की कृपा होगी और घर धन से भर जाएगा.
- शुक्रवार को पूजा के दौरान मां लक्ष्मी की प्रतिमा या फोटो के समक्ष घी का दीपक जरूर जलाएं.
- हर शुक्रवार को मां को प्रसन्न करने के लिए नारियल जरूर चढ़ाएं. इस नारियल को तिजोरी में रखें, ऐसा करने से धन की कमी नहीं होती है.