19 February Today Horoscope: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 12 राशियों में हर राशि का स्वामी ग्रह होता है, जिसके आधार पर ही राशिफल का आंकलन किया जाता है. आज सोमवार का दिन किस राशि के लिए कैसा रहने वाला है, यह काफी हद तक ग्रह-नक्षत्रों की चाल पर भी निर्भर करता है.


ज्योतिष गणना के अनुसार आइए जानते हैं, सोमवार 19 फरवरी, 2024 का दिन मेष से लेकर मीन सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा. आज किन्हें मिलेगा भाग्य का लाभ और किन्हें होगी निराशा. यहां पढ़ें सभी 12 राशियों का आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal)-



मेष राशि (Aries)


दिन - मेष राशि वालों के लिए आज का दिन कुछ परेशानी वाला रहेगा. अचानक परेशानी खड़ी हो सकती है.
धन- धन की स्थिति वैसे तो सामान्य रहेगी लेकिन फिर भी अधिक खर्च करने से बचें.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरीपेशा वालों के लिए दिन संघर्ष वाला रहेगा. वहीं व्यवसाय करने वालों के लिए दिन धन संबंधित उलझन वाला रहेगा.
जीवन साथी - जीवनसाथी को लेकर दिन सामान्य रहेगा, सहयोग से अच्छे कार्य करेंगे.
भाग्य- भाग्य प्रबल है, जिस कारण काम में सफलता मिलेगी.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा को लेकर मन कुछ बेचैन रह सकता है तथा कुछ दिक्कतें संतान से संबंधित हो सकती हैं.


वृषभ राशि (Taurus)




दिन - वृषभ राशि के लिए दिन मिश्रित फलदायी रह सकता है.
धन- धन को लेकर दिन सामान्य है लेकिन उधार लेने-देने से बचें.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी तथा व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए दिन अच्छा है. व्यवसाय करने वाले जातकों को कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.
जीवन साथी-  वैवाहिक जीवन में पार्टनर से सहयोग की उम्मीद की जा सकती है.
भाग्य- भाग्य साथ देने वाला है.हर काम में सफलता मिलेगी.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन सामान्य है. शिक्षा में परिस्थितियां ठीक-ठाक रहेगी तथा संतान को लेकर भी व्यवहार सामान्य रहेगा.


मिथुन राशि (Gemini) 


दिन - मिथुन राशि के लिए दिन अच्छा रहेगा. आपके अटके कार्य अब पूरे होने शुरू हो जाएंगे.
धन- धन को लेकर लाभ प्राप्ति के योग बने हैं. कहीं ना कहीं से धन की प्राप्ति होगी.
जॉब तथा व्यवसाय- जॉब तथा व्यवसाय करने वाले जातकों को अच्छे अवसर मिलने वाले हैं. इसलिए अपनी तरफ से पूरी तैयारी रखें.
जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर दिन अच्छा है. लाभ मिलने के संकेत है.
भाग्य- भाग्य अच्छा रहेगा. शुभ कार्य करना चाह रहे हो तो कर सकते हैं.
शिक्षा तथा सन्तान- संतान को लेकर भी दिन अच्छा है और शिक्षा क्षेत्र में नए अवसर मिलने वाले हैं.


कर्क राशि (Cancer) 


दिन - कर्क राशि के लिए दिन बढ़िया है. मेहनत के अच्छे परिणाम मिलेंगे.
धन- धन को लेकर भी दिन अच्छा रहेगा. कहीं ना कहीं से धन प्राप्ति होगी.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी करने वालों के लिए दिन अच्छा है. व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए भी दिन अच्छा रहेगा. कहीं ना कहीं नहीं डील संभव हो सकती है.
जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर दिन अच्छा रहेगा और भरपूर सहयोग मिलेगा.
भाग्य- भाग्य अच्छा है. स्वयं को भाग्यशाली महसूस करेंगे.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा और संतान को लेकर दिन अच्छा रहेगा. संतान पक्ष से शुभ समाचार सुनने को मिल सकते हैं.


सिंह राशि (Leo)


दिन - सिंह राशि के लिए दिन मिला-जुला रहेगा. लेकिन कुछ कमी महसूस हो सकती है.
धन- धन खर्च बढ़ेगा, जिससे परेशानी संभव है.
जॉब तथा व्यवसाय- जॉब तथा व्यवसाय को लेकर दिन कुछ स्थिति वाला रहेगा. नौकरीपेशा वालों के काम में रुकावट आ सकती है.
जीवन साथी- वैवाहिक जीवन सामान्य से बढ़िया रहेगा. जीवन साथी का सहयोग मिलेगा.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर भी दिन मिला-जुला रहेगा. संतान से छोटा-मोटा विवाद हो सकता है. शिक्षा में भी कुछ अशांति बनी रहेगी.


कन्या राशि (Virgo) 


दिन - कुंभ राशि वालों की परेशानियां दूर होगी.
धन- धन प्राप्ति के अवसर मिल सकते हैं. अगर कहीं धन निवेश करना हो तो दिन के उत्तरार्ध भाग में करें.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी करने वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा तथा व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए भी उन्नति के अवसर मिलते रहेंगे.
जीवन साथी- वैवाहिक जीवन को लेकर परिस्थितियों सामान्य रहेगी तथा जीवनसाथी का सहयोग मिलता रहेगा.
भाग्य- भाग्य मजबूत रहेगा और काम सफलता से पूरे होंगे.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन अच्छा है. संतान से अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे.


तुला राशि (Libra)


दिन - तुला राशि के लिए आज कुछ मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इसलिए काम में सतर्कता रखना जरूरी है.
धन- धन हानि की भी स्थिति बन सकती है.लापरवाही ना करें.
जॉब तथा व्यवसाय- व्यवसाय करने वाले जातक कहीं पर भी पैसा इन्वेस्ट करने से पहले अच्छी तरह से सोच विचार कर लें. नौकरी करने वाले जातक अपने कागजात आदि संभाल कर रखें.
जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर दिन मिला-जुला रहेगा.
भाग्य- भाग्य कुछ संघर्ष वाला रहेगा और छोटी मोटी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा के क्षेत्र में थोड़ी परेशानी आ सकती है और संतान से भी मनमुटाव होने की संभावना है.


वृश्चिक राशि (Scorpio) 


दिन -वृश्चिक राशि के लिए आज का दिन बहुत बढ़िया रहेगा. 
धन- धन को लेकर दिन अच्छा है. अचानक धन प्राप्ति के योग बने हैं.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी करने वालों के लिए भी लाभ के योग हैं और व्यवसाय करने वालों को उन्नति के अवसर मिल सकते हैं.
जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर दिन सामान्य रहेगा और पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा को लेकर भी दिन बढ़िया हैं तथा संतान पक्ष को लेकर भी दिन अच्छा रहेगा.


धनु  राशि (Sagittarius) 


दिन - धनु राशि वालों के लिए दिन का उत्तरार्ध भाग्य थोड़ा परेशानियों वाला रह सकता है. इसलिए बड़े निर्णय इसके बाद ही लें.
धन- धन को लेकर दिन गंभीरता वाला है. निवेश करने से पहले अच्छी तरह से जांच परख कर लें. वरना धन हानि हो सकती है.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी और व्यवसाय को लेकर भी आज परिस्थितियों कुछ उलझी रह सकती है. नौकरी वाले जातकों को अपने क्षेत्र में विवादों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं  व्यापारी वर्ग को हानि हो सकती है.
जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर परिस्थितियों सामान्य रहेगी.
भाग्य- भाग्य कुछ संघर्ष वाला रहेगा, इसलिए सावधानी से कोई भी काम करें.
शिक्षा तथा सन्तान- संतान पक्ष को लेकर मन कुछ चिंतित रह सकता है. शिक्षा के क्षेत्र में रूकावटों का सामना करना पड़ सकता है.


मकर राशि (Capricorn) 


दिन -  मकर राशि वालों की परेशानियां आज खत्म होगी और रुके हुए काम पूरे होने लगेंगे.
धन- धन की स्थिति भी पहले से बेहतर होगी.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी करने वालों को आज कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. वहीं व्यवसाय करने वालों के लिए दिन सामान्य रहेगा.
जीवन साथी - जीवनसाथी को लेकर दिन सामान्य रहने वाला है. वैवाहिक जीवन में मधुरता रहेगी.
भाग्य- भाग्य भी मिलाजुला फलदायी रहेगा.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन सामान्य है. लेकिन स्वास्थ्य को लेकर सावधानी रखें.




कुम्भ राशि (Aquarius)  


दिन - कुंभ राशि के लिए दिन सामान्य से कुछ बढ़िया रहेगा.
धन- धन को लेकर दिन ठीक ठाक रहेगा. लेकिन निवेश को लेकर सावधानी रखें.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी तथा व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए दिन सामान्य रहने वाला है. व्यवसाय करने वाले कर्ज के लेनदेन से बचें.
जीवन साथी- वैवाहिक जीवन में मधुरता रहेगी.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा सन्तान को लेकर दिन सामान्य रहेगा. थोड़ी परेशानी रहेगी, लेकिन उससे अधिक हानि की संभावना नहीं है.


मीन राशि  (Pisces) 


दिन - मीन राशि के लिए अचानक मुश्किलें बढ़ सकती हैं. वाद-विवाद से बचें.
धन: धन खर्च परेशान कर सकता है. इसलिए अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रखें.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी व्यवसाय को लेकर दिन बहुत अधिक परेशानी वाला नहीं है. लेकिन पैसा इन्वेस्ट करने से पहले अच्छी तरह से सोच विचार कर लें और बड़े निर्णय भी जल्दबाजी में ना लें.
जीवन साथी- जीवनसाथी के साथ संबंध अच्छे रहेगा और वैवाहिक जीवन सामान्य रहेगा.
भाग्य- भाग्य थोड़ा संघर्ष वाला रह सकता है. कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा के क्षेत्र में कुछ दिक्कतें हो सकती हैं और संतान से भी मनमुटाव हो सकता है.