14 February Today Horoscope: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 12 राशियों में हर राशि का स्वामी ग्रह होता है, जिसके आधार पर ही राशिफल का आंकलन किया जाता है. आज  बुधवार का दिन किस राशि के लिए कैसा रहने वाला है, यह काफी हद तक ग्रह-नक्षत्रों की चाल पर भी निर्भर करता है.


ज्योतिष गणना के अनुसार आइए जानते हैं, बुधवार 14 फरवरी, 2024 का दिन मेष से लेकर मीन सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा. आज किन्हें मिलेगा भाग्य का लाभ और किन्हें होगी निराशा. यहां पढ़ें सभी 12 राशियों का आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal)-


मेष राशि (Aries)


दिन - मेष राशि वालों के लिए दिन के शुरुआत में कुछ परेशानियां हो सकती हैं. लेकिन बाद में परेशानियां हल हो जाएंगी.
धन- धन की स्थिती सामान्य रहेगी.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी करने वाले जातकों के लिए दिन कुछ अच्छा रहने वाला है तथा व्यवसाय करने वाले जातकों को लाभ के लिए कुछ अधिक प्रयास करना पड़ेगा.
जीवन साथी  - जीवनसाथी को लेकर दिन सामान्य रहेगा.
भाग्य- भाग्य मजबूत होगा तथा सफलता मिलेगी.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन सामान्य रहेगा.


वृषभ राशि (Taurus)


दिन - वृषभ राशि वालों के लिए अचानक संघर्ष की परिस्थितियों उभर कर सामने आएंगे व्यर्थ के दौड़ भाग करना पड़ेगी.
धन- धन के मामले में कुछ चिंता का सामना करना पड़ सकता है.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी तथा व्यवसाय में सावधानीपूर्वक कार्य करने की आवश्यकता है. कार्यों में अड़चनें आती रहेगी तथा बड़े अधिकारियों के साथ भी विवाद की संभावना है. इसलिए प्रत्येक परिस्थिति में अपना संतुलन न खोएं.
जीवन साथी- जीवन साथी को लेकर दिन मिलाजुला रहने वाला है.
भाग्य- भाग्य भी कुछ कमजोर रहेगा.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा सन्तान को लेकर दिन सामान्य रहेगा. शिक्षा को लेकर दिन मिलाजुला रहेगा.


मिथुन राशि (Gemini) 


दिन - दिन बहुत बढ़िया रहने वाला है, लाभ के योग हैं.
धन- धन लाभ के पर्याप्त योग हैं, धन इन्वेस्टमेंट करने के लिए समय बढ़िया है.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी और व्यवसाय में अच्छे लाभ के योग हैं. नई जिम्मवारी मिलेगी और प्रशंसा मिलेगी.
जीवन साथी- जीवन साथी को लेकर दिन सामान्य है.
भाग्य- भाग्य अच्छा रहेगा, कार्यों में सफलता मोलेगी.
शिक्षा तथा सन्तान- संतान को लेकर दिन अच्छा रहेगा. संतान की तरफ से शुभ समाचार मिलेंगे तथा शिक्षा को लेकर भी उन्नति के योग बने हैं.


कर्क राशि (Cancer) 


दिन - कर्क राशि वालों के लिए दिन शानदार रहेगा.
धन- धन को लेकर स्थिति बेहतरीन रहेगी.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी तथा व्यवसाय में लाभ और उन्नति के योग हैं. नए कार्य सफल होंगे तथा व्यवसाय में बाहरी स्थानों से अच्छा सम्पर्क मिलेगा.
जीवन साथी- जीवनसाथी का अच्छा सहयोग मिलेगा, सुखद समाचार मिलेंगे.
भाग्य- भाग्य मजबूत रहेगा.
शिक्षा तथा सन्तान- सन्तान को लेकर दिन सामान्य है, शिक्षा भी अच्छी होगी.


सिंह राशि (Leo)


दिन - सिंह राशि वालों की समस्याएं खत्म होंगी और नए अवसर लाभ देंगे.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी में उन्नति के योग बनेंगे तथा बड़े अधिकारियों द्वारा सम्मानित किए जाएंगे और व्यवसाय करने वाले जातकों के व्यवसाय में अटके हुए कार्यों के पूरे होने के रास्ते खुलेंगे.
जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर दिन अच्छा रहेगा.
भाग्य- भाग्य साथ देने वाला है, धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी.
शिक्षा तथा सन्तान- संतान को लेकर दिन मिलाजुला रहने वाला है तथा शिक्षा के क्षेत्र में कुछ रुकावटें आ सकती हैं.


कन्या राशि (Virgo) 


दिन -  कन्या राशि वालों के लिए परेशानियों वाला है, व्यर्थ विवाद से बचें.
धन- धन की स्थिती बिगड़ सकती है, खर्च नियंत्रण रखें.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी करने वाले जातकों के लिए दिन झगड़े की आशंका वाला रहेगा तथा व्यवसाय करने वाले जातकों को धन हानि की संभावना है.
जीवन साथी - जीवनसाथी को लेकर दिन सामान्य है.
भाग्य- भाग्य साथ देगा, पूजा पाठ करके ही कार्य शुरू करें.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन चिंता वाला रहेगा. स्वास्थ्य को लेकर परेशानी हो सकती है. शिक्षा में दिक्कत उत्पन्न हो सकती है.


तुला राशि (Libra)


दिन - तुला राशि वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा. शत्रुओं पर विजय मिलेगी.
धन - धन लाभ के सामान्य योग हैं.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी करने वाले जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा. समस्याओं से उबर जाएंगे तथा व्यवसाय करने वाले जातकों को डील में लाभ की सम्भावना है.
जीवन साथी- जीवन साथी को लेकर दिन अच्छा रहेगा. परिवार में मधुर सम्बन्ध रहने वाले हैं.
भाग्य- भाग्य अच्छा रहेगा.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन अच्छा रहेगा तथा शिक्षा में उलझन परेशानी समाप्त हो जाएगी.


वृश्चिक राशि (Scorpio) 


दिन - वृश्चिक राशि वालों के लिए दिन कुछ दिक्कत वाला रहेगा. शत्रु परेशान कर सकते हैं.
धन- धन को लेकर दिन अच्छा है, कर्ज सम्बन्धित मामलों पर ध्यान दें.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी करने वाले जातकों को छोटे-मोटे मामले परेशान कर सकते हैं तथा व्यवसाय करने वाले जातकों को लेनदेन में सावधानी बरतनी की आवश्यकता है.
जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर दिन अच्छा रहने वला तथा जीवनसाथी के सहयोग से कार्य पूरे होंगे.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन अच्छा रहने वला है. शिक्षा में लाभ मिलेगा.


धनु  राशि (Sagittarius) 


दिन - धनु राशि वालों की चली आ रही मुसीबतें समाप्त हो जाएंगे तथा अटके हुए कार्य पूरे होंगे.
धन-  धन को लेकर दिन मिलाजुला रहेगा. ऋण लेने से बचें.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी करने वाले जातकों को प्रशंसा मिलेगी. पदोन्नति संभव है तथा व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए व्यवसाय का विस्तार करने के अवसर मिलेंगे.
जीवन साथी- वैवाहिक जीवन मधुरता से चलेगा.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा सन्तान को लेकर दिन सामान्य रहेगा.


मकर राशि (Capricorn) 


दिन- मकर राशि वालों के लिए दिन बड़ी चुनौतियों भरा रहने वाला है.अस्पताल आदि के चक्कर लगाना पड़ सकते हैं.
धन - धन की दृष्टि से दिन दिक्कत भरा रहा है, धन हानि से बचें.
जॉब तथा व्यवसाय - नौकरी करने वाले जातकों के लिए व्यर्थ की उलझने बढ़ेगी तथा कार्यों में बड़ी रुकावटें पैदा होगी और व्यवसाय करने वाले जातक अच्छे तरीके से डील आदि नहीं कर पाएंगे.
जीवन साथी- वैवाहिक जीवन मिलाजुला रहेगा.
भाग्य- भाग्य कुछ कमजोर रहेगा तथा अधिक संघर्ष के साथ कार्य बनेंगे.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन मिला-जुला रहेगा संतान पक्ष में चिंता की संभावना है तथा शिक्षा के क्षेत्र में कुछ रुकावटें परेशानी कर सकती हैं.


कुम्भ राशि (Aquarius) 


दिन - कुंभ राशि वाले जातकों के लिए दिन मिलाजुला रहेगा. कार्य सम्पन्न करने में कुछ मेहनत की आवश्यकता रहेगी.
धन- धन प्राप्ति के लिए दिन सामान्य है.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी तथा व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए दिन सामान्य रहेगा. व्यवसाय वाले जातकों की विशेष लाभ के योग हैं.
जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर दिन बहुत बढ़िया रहेगा.
भाग्य- भाग्य अच्छा रहेगा, कार्यों में प्रशंसा मिलेगी.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन सामान्य रहेगा. शिक्षा अच्छे तरीके से आगे बढ़ेगी तथा संतान पक्ष में भी शुभ समाचार मिलेंगे.


मीन राशि  (Pisces) 


दिन - मीन राशि वालों के लिए दिन सामान्य रहेगा, कार्य सरलता से पूरे होंगे.
धन- धन लाभ के लिए सामान्य दिन है, धन अच्छा रहेगा.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी वाले जातकों को कुछ कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन सफलता मिलेगी तथा व्यवसाय वाले जातकों को सफलता के योग हैं.
जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर दिन अच्छा रहेगा, पर्याप्त सहयोग मिलेगा.
भाग्य- भाग्य मजबूत रहेगा.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा सन्तान को लेकर दिन सामान्य रहेगा.


ये भी पढ़ें: 13 February Today Horoscope: वृषभ, मकर और कुंभ राशि का भाग्य रहेगा मजबूत, मिलेगी सफलता, जानें अपना राशिफल