Guruvaar Upay: हमारे जीवन में रंगों का विशेष महत्व होता है. हर दिन का अपना रंग है और अगर हम किसी विशेष दिन उस रंग को पहनते हैं तो हमें निश्चित ही शुभ फल की प्राप्ति होती है.


गुरुवार को पहने इस रंग के कपड़े (Thursday Color)
आज गुरुवार का दिन है. गुरुवार का दिन श्री हरि विष्णु जी की पूजा के लिए सर्वश्रेष्ठ माना गया है. इस दिन विष्णु जी की पूजा करने से और पीले रंग के वस्त्र पहनने से आपको लाभ मिलता है. पीला रंग गुरुवार और श्री हरि विष्णु भगवान का रंग है. इस दिन पीले रंगके कपड़े पहने से आपके सभी काम बनते हैं और बिगड़े काम बनते हैं. हर रंग आपके जीवन में रंग भरता है और जीवन में रंगों का होना बहुत जरुरी है.



गुरुवार का रंग क्या है? 



  • गुरुवार का रंग है पीला. इस दिन पीला पहनना , पीला वस्तु का दान करना आपके लिए बेहद लाभकारी है. क्योंकि ये रंग विष्णु जी को प्रिय है. 

  • गुरुवार के दिन विष्णु जी की पूजा करनी चाहिए और पूजा में विष्णु जी को पीले रंग के प्रसाद का भोग लगाना चाहिए.

  • पीले रंग के प्रसाद में आप केले का प्रसाद, पीले बेसन के लड्डू, आम का प्रसाद का भोग लगा सकते हैं.

  • पीले रंग को सकारात्मकता का प्रतीक भी माना गया है.


पीले रंग के कपड़े पहने के फायदे



  • इस दिन पीले या इससे मिले जुले रंग का कपड़ा पहनना चाहिए, पीले के साथ आप नारंगी रंग के कपड़े भी धारण कर सकते हैं.

  • ऐसा करने से शुक्र की स्थिति आपकी कुंडली में बलवान होती है, सुख की प्राप्ति होती है.

  • पीले रंग पहनने से समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ता है.


ये भी पढ़ें


Chanakya Niti: हर दुख से उबार देते हैं ये 3 लोग, संकट में हैं सबसे बड़ी ताकत


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.