Guru Purnima 2023 Date: हिंदूओं में तीर्थ स्नान, दान और मां लक्ष्मी की पूजा के लिए पूर्णिमा का दिन बहुत विशेष माना जाता है. हर महीने शुक्ल पक्ष की आखिरी तिथि पूर्णिमा होती है. आषाढ़ माह में आने वाली पूर्णिमा बहुत खास मानी गई है क्योंकि इस दिन वेदों के रचयिता महृषि वेद व्यास का जन्म हुआ था, इसलिए इसे गुरु पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है.


ये दिन गुरुओं को समर्पित है. सनातन धर्म में गुरु का स्थान ईश्वर के समान माना गया है. इस साल गुरु पूर्णिमा 3 जुलाई 2023 को मनाई जाएगी. आइए जानते हैं गुरु पूर्णिमा का पर्व कैसे मनाया जाता है, इस दिन दान का महत्व.



गुरु पूर्णिमा 2023 मुहूर्त (Guru Purnima 2023 Muhurat)


पंचांग के अनुसार आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि 02 जुलाई 2023 को रात 08 बजकर 21 मिनट पर शुरू होगी और 03 जुलाई 2023 को शाम 05 बजकर 08 मिनट पर इसका समापन होगा.



  • स्नान मुहूर्त - सुबह 04.07 - सुबह 04.47

  • अमृत (सर्वोत्तम) - सुबह 05.27 - सुबह 07.12

  • शुभ (उत्तम )- सुबह 08.56 - सुबह 10.41


गुरु पूर्णिमा पर गुरु पूजा का महत्व (Guru Purnima Significance)



  • शास्त्रों के अनुसार सृष्टि के आरम्भ से ही शैक्षिक ज्ञान, आध्यात्म एवं साधना का विस्तार करने और हर मनुष्य तक इसे पहुंचाने के उद्देश्य से गुरु-शिष्य परंपरा का जन्म हुआ.

  • धार्मिक मान्यता है कि गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु पूजन और दान करने से जातक की कुंडली में गुरु दोष और पितृदोष समाप्त होता है. नौकरी, करियर और व्यापार में अत्यधिक लाभ मिलता है.

  • इस दिन लोग वेद व्याज जी पूजा के अलाव अपने गुरुओं को सम्मान के रूप में उपहार भेंट करते हैं.

  • इस दिन गुरु वंदन से जीवन में उन्नति और समृद्धि पाई जा सकती है. विद्या अर्जन करने वाले जातक गुरु पूर्णिमा के दिन मां सरस्वती और अपने गुरु की पूजा अवश्य करें, ये करियर के लिए लाभकारी साबित होगा.


गुरु पूर्णिमा का मंत्र (Guru Purnima Mantra)


गुरू ब्रह्मा गुरू विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा


गुरु साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नमः।।


अर्थात-  गुरु ही विष्णु है और गुरु ही भगवान शंकर. गुरु ही साक्षात परब्रह्म है, ऐसे गुरु को मैं प्रणाम करता हूं.


Ashadha Amavasya 2023 Date: आषाढ़ अमावस्या 17 या 18 जून कब ? जानें सही डेट और स्नान-दान मुहूर्त


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.