Diwali 2023: दिवाली का पर्व हिंदू धर्म में खास महत्व रखता है. इस साल दिवाली 12 नंवबर 2023, रविवार के दिन मनाई जाएगी. इस दिन लक्ष्मी गणेश की पूजा अर्चना की जाती है. 5 दिनों तक चलने वाले इस पर्व की शुरुवात धनतेरस के दिन से हो जाती है. इस दिन से मां लक्ष्मी की आराधना की जाती है. दिवाली पर अगर आप अपने घर सुख-समृद्धि, धन और वैभव की कामना करते है तो इस दिवाली अपने घर पर जरुर स्थापित करें ये यंत्र.


लक्ष्मी-गणेश यंत्र (Laxmi Ganesh Yantra)


दिवाली पर लक्ष्मी -गणेश की पूजा के लिए नई मूर्ति खरीदते हैं लेकिन इसके साथ ही अपने घर के मंदिर में लक्ष्मी-गणेश यंत्र को भी जरुर स्थापित करें. इस यंत्र के चमत्कारी फायदे से आपको लाभ मिलता है और आपके घर सुख-समृद्धि का वास होता है.साथ ही गणेश और लक्ष्मी जी की कृपा आप पर सदैव बनी रहती है.




Mahalaxmi Mantra (Maha Laxmi Mantra)


दिवाली के दिन लक्ष्मी-गणेश मंत्र को स्थापित करने के बाद आपको माहलक्ष्मी मंत्र का जाप करना चाहिए. ऐसा माना जाता है मंत्र स्थापित करने के साथ मंत्र जाप करते हैं तो आपको उसका उचित फल प्राप्त होता है. 
महालक्ष्मी मंत्र- ॐ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा.


लक्ष्मी यंत्र स्थापित करने के फायदे (Benefits of  Laxmi Yantra)



  • दिवाली पर घर में लक्ष्मी यंत्र स्थापित करने से आपके घर में हमेशा लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है.

  • घर में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती.

  • इस यंत्र में घर में स्थापित करने से आर्थिक संकटों से छुटकारा मिलता है.

  • इस यंत्र को स्थापित करने से फंसा हुआ पैसा वापस मिल जाता है.

  • लक्ष्मी यंत्र की पूजा हर रोज करने से आपकी तरक्की होती है.





  • कैसे स्थापित करें लक्ष्मी यंत्र (How To Keep Laxmi Yantra?)

  • मां लक्ष्मी की सदैव कृपा प्राप्त करने के लिए घर में लक्ष्मी यंत्र को हमेशा शुभ मुहूर्त में ही स्थापित करना चाहिए.

  • श्री यंत्र आप किसी भी धातु का ले सकते हैं जैसे सोने ,चांदी, तांबे का आप अपने घर ला सकते हैं.

  • श्री यंत्र की पूजा जैसे देवी-देवताओं की पूजा करते हैं उसी तरह से करनी चाहिए.


Chandra Grahan 2023: शरद पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण, खीर बनाने की सोच रहे हैं तो जरुर ध्यान रखें ये बात


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.