Name Astrology: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नाम का व्यक्ति के जीवन पर बहुत प्रभाव देखा जाता है. नाम के प्रथम अक्षर का संबंध व्यक्ति की राशि से होता है. इसीलिए कहा जाता है कि नाम और ग्रहों का गहरा संबंध होता है. अधिकतर लोगों का नाम जन्म के समय मौजूद ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति को देखते हुए रखा जाता है.


आज हम यहां बात करने जा रहे हैं कुछ ऐसे अक्षरों के बारे में जिनसे शुरू होने वाले नाम की लड़कियां बेहद लकी मानी जाती हैं. इन लड़कियों का जिस लड़के से विवाह होता है. ये उसकी किस्मत को चमका देती हैं.


 



जिन लड़कियों का नाम 'R' अक्षर से शुरू होता है उनका दिल की साफ होता है.ऐसी लड़किया अपने मन में कुछ नहीं रखती .इनके मन में जो आता है उसे कह देती हैं. ये मेहनत करके लाइफ में कुछ भी हासिल कर सकती हैं. ये खराब परिस्थितयों में भी संयम को नहीं खोती हैं. ये अच्छी सलाहकार साबित होती हैं.


कुंडली में यदि शुभ ग्रहों की संख्या अच्छी और राजयोग का निर्माण हो रहा है तो ऐसी लड़कियां अपने पति के लिए बेहद लकी साबित होती हैं. इनके पति को भी बेहद लाभ होता है. ये अपने जीवन साथी के प्रति बेहद समर्पित रहती हैं. सुख-दुख में कंधे से कंधा मिलाकर चलती हैं. ये अपने गुण और स्वभाव के कारण पति का विशेष स्नेह प्राप्त करती हैं. ये जीवन में अपार सफलता प्राप्त करती हैं और सभी प्रकार के सुखों का आनंद उठाती हैं.


जिन लड़कियों का नाम 'A' अक्षर से शुरू होता है, वो प्लानिंग के मामले में दूसरों से काफी बेहतर होती हैं. ये आने वाले खतरों को समय पर भांप लेती हैं. ये अपने पति के लिए बहुत ही भाग्यशाली साबित होती हैं. इनका सामाजिक ज्ञान अच्छा होता है. इसी कारण ये अच्छे और बुरे लोगों का अंतर बहुत जल्द जान लेती हैं. इनको धूमने का शौक होता है.


इनके सामने चालाकी नहीं चलती है, यदि कोई करे तो ये उसे पकड़ लेती हैं. ये पति के महत्वपूर्ण निर्णय में अहम भूमिका निभाने वाली होती हैं. इनकी सूझबूझ की हर कोई प्रशंसा करता है. ये असफलताओं से नहीं घबराती हैं. ये पति को सदैव सफलता के लिए प्रेरित करती रहती हैं. पति की प्यारी होती है इस अक्षर की लड़किया. पति भी इनकी सलाह को अत्यंत गंभीरता से लेते हैं. इन्हें अहंकार से बचना चाहिए, नहीं तो गलत परिणाम भी जीवन में देखने को मिलते हैं.


जिन लड़कियों का नाम 'D' अक्षर से आरंभ होता है वे अपने लक्ष्य को लेकर बहुत ही सजग और गंभीर रहती हैं. जो सोच लिया उसको पूरा करके छोड़ती है. ये अपने लक्ष्य को पाने के लिए हर संभव प्रयास करती हैं. ये अपने पति की तरक्की में विशेष भूमिका निभाती हैं. शादी के बाद इनके भाग्य में विशेष परिवर्तन देखने को मिलता है.


ये शादी के बाद विशेष सफलता प्राप्त करती हैं. इनमें लीडरशिप क्वालिटी भरपूर पाई जाती है. ये पति को भरपूर सहयोग प्रदान करती हैं. ये पहचान बनाने में सफलता प्राप्त करती हैं. इनका व्यवहार काफी सरल होता है और ये बेहद जल्दी किसी के भी दिल में अपनी जगह बना लेती हैं. हंसी, खुशी सभी से बोलना शुरु कर देती है. इनके सपने ऊंचे होते हैं और उन्हें पूरा करने की ये भरपूर कोशिश करती हैं. इनकी किस्मत काफी तेज होती है. जिसका लाभ इनके पति को भी मिलने के आसार रहते हैं.


जिन लड़कियों का नाम 'P' अक्षर से शुरू होता है वे जीवन को सादगी से जीना अधिक पसंद करती हैं. इन्हें किसी भी प्रकार का दिखावा करना या दूसरों के सामने श्रेष्ठ बनने में तनिक भी रूचि नहीं होती हैं. शो-ऑफ इनकी जिंदगी का हिस्सा नहीं होता. ये अपने पति की सफलता में अहम योगदान देती हैं. पति के भाग्य को चमकाने वाली होती हैं. इन्हें धन का उचित प्रयोग बखूबी आता है. ये बहुत ही गंभीर होती हैं. इस कारण इनके दिमाग या मन में क्या चल रहा है. इसका पता लगा पाना सामने वाले के लिए मुश्किल होता है.पैसा कमाना और पैसा की संभाल इनको आती है.  


जिन लड़कियों का नाम 'V' अक्षर से शुरू होता है  वे अपने पति के लिए बहुत ही भाग्यशाली साबित होती हैं. विवाह के बाद विशेष सफलता जीवन में प्राप्त होती हैं. ये सभी को साथ लेकर चलनी वाली होती हैं. ये अपनी प्रतिभा से पति के दिल पर राज करती हैं. घर के लोगों में अच्छी तरह से घुल-मिल जाती है. इनके लिए कोई भी काम असंभव नहीं होता. ये कोई भी काम बड़े ही मन से और लगन से करती हैं जिस कारण इन्हें जीत हासिल होकर ही रहती है. पैसा के साथ -साथ नाम भी कमाती है , इस अक्षर की लड़किया.


Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि पर शिवजी को बेलपत्र चढ़ाने से क्या होता है? नहीं जानते तो यहां पढ़ें इसके लाभ


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.