Tarot Card Horoscope: टैरो कार्ड रीडर विनिता 'निशु' से आइए जानते हैं, मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला राशि सहित सभी 12 राशियों का 18 जनवरी 2024 का राशिफल (Tarot Horoscope 18 January 2024).

मेष राशि/ Aries (22 मार्च-19 अप्रैल): कार्ड क्वीन ऑफ स्वार्ड्स,आप बुद्धिमानी और हिम्मत से जीवन में आई हुई चैलेंज को दूर करेंगे, दिनभर कामकाज में व्यस्त रहेंगे, किसी महिला के सहयोग से काम बनेगा, बेवजह जिद से बचे, सरदर्द हो सकता हैं. ॐ नमः शिवाय का जाप करें
वृषभ राशि/ Tauras (20अप्रैल-20 मई): कार्ड पेज ऑफ कप्स, किसी काम को लेकर दुविधा में रहेंगे, अनुभवी की सलाह लेकर काम करें, नए काम करने का मौका मिलेगा, अपने कम्फोर्ट जॉन से बाहर निकले और नए आइडिया के साथ नई सफलता मिलने का योग रहेगा. ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करें.
मिथुन राशि/Gemini (21मई-20 जून): कार्ड नाइट ऑफ कप्स, आज के दिन आप प्रसन्न रहेंगे, अपने साथी की ओर से कोई सरप्राइज़ या गिफ्ट मिल सकता हैं, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, आप कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं धन के लिए शुभ समय. ॐ गं गणपतये नमः मंत्र का जाप करें.
कर्क राशि/Cancer (21 जून-22 जुलाई): कार्ड 8 ऑफ पेंटाकल्स, आज का दिन आप अपने कार्य पर बहुत मेहनत करेंगे और शाम तक आपको इसका अच्छा फल भी जरूर मिलेगा,  स्वास्थ्य अच्छा रहेगा,   योगा और मॉर्निंग वॉक जरूर करे. ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें.
सिंह राशि/Leo  (23 जुलाई-22 अगस्त): कार्ड द मून, सोच समझ कर काम करें, काम रुक रुक कर होंगे, मेहनत के अनुसार लाभ कम मिलेगा, जरूरी लेनदेन न करें, स्वास्थ्य नरम रहेगा, बेवजह विवाद से बचें, दिन अस्त व्यस्त पूर्ण हो सकता हैं. हनुमान चालीसा का पाठ कर घर से निकलने से पहले करें.
कन्या राशि/Virgo (23 अगस्त-22 सितंबर): कार्ड क्वीन ऑफ पेंटाकल्स, खुशियों से भरा दिन रहेगा, आप परिवार के साथ अच्छा समय बताएंगे, मन प्रसन्न रहेगा, धन के लिए अच्छा दिन रहेगा, अचानक से धन लाभ मिल सकता हैं. ॐ गं गणपतये नमः मंत्र का जाप करें.
तुला राशि/Libra (23 सितंबर-22 अक्टूबर): कार्ड 3 ऑफ पेंटाकल, जमीन की रजिस्ट्री के लिए दिन शुभ हैं, किसी नए कार्य या प्रोजेक्ट की शुरुआत कर सकते हैं, जीवन मे नए रिश्ते की शुरुआत होगी, विवाह के लिए रिश्ते आ सकते हैं. ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरुवे नमः मंत्र का जाप करें.
वृश्चिक राशि/Scorpio(23अक्टूबर-21 नवंबर): कार्ड 6 ऑफ स्वार्ड्स, सोच समझ कर आज निर्णय लीजिए, भविष्य के लिए महत्वपूर्ण दिन हैं, कई प्रकार के चैलेंज रहेंगे, किंतु बुद्धिमानी से जीत मिलेंगी, वर्कप्रेशर के कारण परिवार पर ध्यान कम रहेगा किंतु परिवार की और से पूरा सहयोग मिलेगा.
धनु राशि /Sagittarius (22 नवंबर-21 दिसंबर): कार्ड 6 ऑफ स्वार्ड्स, पहले से चली आ रही समस्याओं का हल निकलेगा, अचानक से कोई सहायता मिलने से कार्य बनेगा, आज पुरानी बातों को भूल कर आप नई शुरआत करेंगे, यात्रा का योग. ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरुवे नमः मंत्र का जाप करने से रुके हुए कार्यों में सफलता प्राप्त होगी.
मकर राशि /Capricorn (22 दिसंबर-19 जनवरी): कार्ड 3 ऑफ वांड्स, यात्रा के लिए दिन शुभ हैं, किसी नए कार्य की शुरुआत हो सकती हैं, टीमवर्क में किए गए कार्य से बहुत आगे जायेंगे, शेयर इन्वेस्टमेंट के लिए समय अच्छा. ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः का जाप करने से मन शांत रहेगा.
कुंभ राशि/Aquarius (20 जनवरी-18 फरवरी): कार्ड टेंपरेंस, आज का दिन महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए शुभ हैं, कैरियर और पारिवारिक जीवन में अच्छा संतुलन बना रहेगा, धन के लेनदेन के लिए समय शुभ हैं, प्रकृति के सम्पर्क में रहें, शुभ रहेगा. ॐ शं शनिश्चराय नम: जाप करने से बाधाओं को दूर करने में मदद मिलेगी.
मीन राशि/Pisces  (18 फरवरी - 20 मार्च): कार्ड 4 ऑफ स्वार्ड्स, आज का दिन सामान्य गतिविधियों में बीतेगा, काम धीमी गति से होंगे, स्वास्थ्य नरम रहेगा, आराम करने की इच्छा रहेगी, किसी नए कार्य की शुरुआत के विचार बनेंगे, पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा. ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरुवे नमः मंत्र का जाप करने से लाभ होगा.

यह भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर के पुजारी मोहित पांडे के बारे में कितना जानते हैं आप, नहीं तो यहां देखें इनकी पूरी प्रोफाइल

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.