Swapna Shastra Snake Dream Meaning: नींद में हर व्यक्ति सपने देखता है. लेकिन सपने अकारण नहीं होते बल्कि हर सपने का अलग-अलग अर्थ होता है. स्वप्न शास्त्र में कुछ सपनों को शुभ तो कुछ को अशुभ माना जाता है. कई सपने ऐसे भी होते हैं जो भविष्य में होनी वाली घटनाओं के संकेत माने जाते हैं. नींद में हम कई तरह के सपने देखते हैं. लेकिन अलर सपने में सांप दिखाई दे तो इसका क्या मतलब होता है. क्या ऐसा सपना शुभ होता है या इसे अशुभ माना जाता है. आइये जानते हैं.


क्यों आते है सांप के सपने


कभी-कभी ऐसा होता है कि हमें बार-बार सांप के सपने दिखाई देते हैं. ज्योतिष शास्त्र की माने तो जिन लोगों की कुंडली में कालसर्प दोष होता है या राहु-केतु की दशा चल रही होती है तो ऐसे लोगों को सांप के सपने अधिक आते हैं. वहीं स्वप्न शास्त्र के अनुसार सांप के सपने भविष्य में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के संकेत देते हैं.


अलग-अलग सांप के सपने का जानें अर्थ



  • सांप का झुंड देखना- अगर आप सपने में सांपों का झुंड या ढ़ेर सारे सांप देखते हैं तो ऐसे सपने को अशुभ माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसे सपने जीवन में आने वाली परेशानियों के संकेत होते हैं.

  • सपने में काला सांप देखना- सपने में अगर आप काले रंग का सांप देखते हैं तो इसका मतलब है आपको धन हानि हो सकती है या आप किसी बीमारी से ग्रस्त हो सकते हैं.

  • सांप को मारना- अगर आप सपने में सांप को मारते हुए देखते हैं तो ऐसा सपना शुभ होता है. इसका अर्थ है कि आपको अपने शत्रु से विजय प्राप्त होने वाली है.

  • सांप का काटना- यदि सपने में आपको सांप ने काट लिया है तो इसे बहुत अशुभ माना जाता है. इसका अर्थ है कि भविष्य में आप किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हो सकते हैं.

  • मरा हुआ सांप देखना- सपने में मरा हुआ सांप देखने का संबंध कुंडली में राहु दोष से होता है. इस तरह के सपने देखने के बाद आपको ज्योतिषी की सलाह पर राहु दोष निवारण के लिए उपाय करने चाहिए.


ये भी पढ़ें: Swapna Shastra: सपने में नदी-तालाब या समुद्र देखने का क्या होता है मतलब, जानें शुभ-अशुभ संकेत




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.