Surya Grahan 2025 Time Live: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण शुूरू, जानें कितने बजे होगा समाप्त

Surya Grahan 2025 Time Today Live: साल का अंतिम सूर्य ग्रहण रविवार, 21 सितंबर को सर्व पितृ अमावस्या के दिन लगेगा. ग्रहण की कुल अवधि 4 घंटे 24 मिनट रहेगी. जानें भारत में सूर्य ग्रहण क्या प्रभाव पडेगा.

Advertisement

पल्लवी कुमारी Last Updated: 22 Sep 2025 11:39 AM

बैकग्राउंड

Surya Grahan 2025 Time Live: साल 2025 में कुल चार ग्रहण लगें, जिसमें दो सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण शामिल थे. साल का अंतिम सूर्य ग्रहण कल रविवार, 21...More

अखंड ज्योति जलाने के नियम (Akhand Jyoti Jalane Ke Niyam)

नवरात्रि में अखंड ज्योति प्रज्वलित करने से पहले नौ दिनों तक इसे निरंतर जलाए रखने का संकल्प अवश्य लें. दीपक जलाने के लिए पीतल या मिट्टी का दिया श्रेष्ठ माना जाता है. इसे सीधे भूमि पर न रखकर चौकी या पाटे पर स्थापित करें. दीपक में घी का प्रयोग सबसे उत्तम है, विशेषकर गाय का शुद्ध घी. यदि घी उपलब्ध न हो तो तिल का तेल या सरसों का तेल भी उपयोग किया जा सकता है.

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.