Surya Grahan 2021 Mantra: मार्गशीर्ष अमावस्या (Margashirsh Amavasya) के दिन साल का आखिरी सूर्य गर्हण (Surya Grahan) लगने जा रहा है. अगले महीने 4 दिसंबर, शनिवार के दिन इस साल का अंतिम सूर्य ग्रहण लगेगा. धार्मिक मान्यता है कि इस दौरान कोई मांगलिक कार्य नहीं करना चाहिए. यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा और इसलिए इस बार कोई सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. लेकिन कहते हैं कि सूर्य ग्रहण के दौरान राहु और केतु (Rahu-Ketu Effect On Surya Grahan) की बुरी छाया पृथ्वी पर पड़ती है. इसके चलते लोगों पर इसके प्रभाव देखने को मिलते हैं. 


ज्योतिषियों के अनुसार राहु-केतु की बुरी दृष्टि के चलते बनते काम भी बिगड़ जाते हैं. इतना ही नहीं, कहते हैं कि सूर्य ग्रहण के दौरान धार्मिक कार्य नहीं करने चाहिए. साथ ही, इस समय खाने-पीने की भी मनाही होती है. इस दौरान पहले से बने हुए खाने में तुलसी पत्र डालकर रखने की सलाह दी जाती है, ताकि खाने पर सूर्य ग्रहण का प्रभाव न पड़े. इतना ही नहीं, इस दौरान राहु-केतु की बुरी दृष्टि से बचने के लिए इन मंत्रों का जाप करना चाहिए. 


1. तमोमय महाभीम सोमसूर्यविमर्दन।


हेमताराप्रदानेन मम शान्तिप्रदो भव॥


इस मंत्र का जाप राहु और केतु के आह्वान और उनसे शांति प्रदान करने की कामना के लिए किया जाता है. शास्त्रों में बताया गया है कि राहु-केतु की बुरी दृष्टि पड़ने पर व्यक्ति के जीवन में अस्थिरता आ जाती है. इनके प्रभाव को कम करने के लिए ग्रहण के दौरान मंत्रोच्चारण जरूर करें.


2. “विधुन्तुद नमस्तुभ्यं सिंहिकानन्दनाच्युत


दानेनानेन नागस्य रक्ष मां वेधजाद्भयात्॥


बुरी शक्तियों के नाश के लिए इस मंत्र का जाप किया जाता है. ग्रहण काल में मंत्र जाप से राहु-केतु के प्रकोप से सुरक्षित रहने के लिए इस मंत्र का उच्चारण करें. 


3. ॐ ह्लीं बगलामुखी सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तंभय


जिह्ववां कीलय बुद्धि विनाशय ह्लीं ओम् स्वाहा।।


ग्रहण के दौरान व्यक्तियों पर पड़ने वाली शक्तियों का नाश करने के लिए इस मंत्र का जाप किया जाता है. इतना ही नहीं, शत्रुओं से मुक्ति पाने के लिए सूर्य ग्रहण के दौरान इस मंत्र का एक माला जरूर जाप करें.


4. ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये


प्रसीद-प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नम:।


इस मंत्र का जाप मां लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है. इसलिए ग्रहण के दौरान इस मंत्र का जाप अवश्य करें. इस मंत्र के पुण्य फल से धन की प्राप्ति होती है.


Surya Grahan 2021: अमावस्या पर लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, इस दिन भूलकर भी न करें ये काम


'सूर्य ग्रहण' इन राशियों की बढ़ाने जा रहा है परेशानी, धन की देवी लक्ष्मी जी का आशीर्वाद पाने में आ सकती है दिक्कत


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.