Surya Grahan 2021: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण अगले महीने 4 दिसंबर शनिवार के दिन लगने जा रहा है. हालांकि, भारत में दिखाई न देने के कारण इसका सूतक काल मान्य नहीं है. लेकिन फिर भी ज्योतिषियों के अनुसार ये हर किसी को प्रभावित करेगा. ऐसे में लोगों को इस दिन खास सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. 4 दिसंबर, शनिवार को लगने वाला सूर्य ग्रहण अंटार्कटिका, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अमेरिका में दिखाई देगा. भले ही ये भारत में दिखाई न दे, लेकिन इसके प्रभाव से बचने के लिए कुछ नियमों का पालन जरूरी है. आइए जानते हैं इस दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं. 


सूर्य ग्रहण के दौरान न करें ये काम 



  • ज्योतिषियों की मानें तो सूर्य ग्रहण के दौरान भोजन करना वर्जित माना गया है. तो इस समय भोजन करने से परहेज करें

  • सूर्य ग्रहण के दौरान किसी भी नए काम की शुरुआत न करें और न ही कोई मांगलिक कार्य करें.

  • इस दौरान नाखून कांटना, कंघी करना मना होता है

  • ग्रहण के दौरान सोने की मनाही होती है

  • चाकू या धारदार चीजों का इस्तेमाल से बचें

  • ग्रहण के प्रभाव से खाने को बचना के लिए पहले से पके भोजन में तुलसी पत्र डाल दें

  • ग्रहण के दौरान घर के मंदिर के कपाट बंद कर दें


सूर्य ग्रहण के दौरान क्या करें



  • ग्रहण के दौरान इष्ट देव का पूजन करें. मंत्रों का जप करें.

  • सूर्य ग्रहण के दौरान दान करना शुभ माना गया है. इसलिए प्रभावों से बचने के लिए दान करें.

  • ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान कर वस्त्र बदलें.

  • ग्रहण खत्म होने के बाद घर की सफाई अवश्य करें.

  • घर में गंगाजल का छिड़काव करें. साथ ही, मंदिर में भी गंगाजल छिड़कें


सूर्य ग्रहण का समय Surya Grahan Time


4 दिसंबर 2021 दिन शनिवार के दिन मार्गशीर्ष महीने की कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि है. सूर्य ग्रहण 4 दिसंबर की सुबह 10 बजकर 59 मिनट पर शुरू होकर, दोपहर 03 बजकर 07 मिनट पर समाप्त होगा. 


ये भी पढ़ें-


Utpanna Ekadashi 2021: 30 नवंबर को है उत्पन्ना एकादशी, भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए यूं करें पूजा


Ravivar Upay: रविवार के दिन किया गया ये छोटा-सा उपाय है बहुत कारगार, सभी दुखों का होगा नाश, बढ़ेगा मान-सम्मान


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.