Ravivaar Upay: रविवार का दिन भगवान सूर्य को समर्पित है. माना जाता है कि अगर आप की कुंडली में सूर्य कमजोर हो तो रविवार ही एक ऐसा दिन होता है जिस दिन का सूर्य को प्रसन्न कर सकते हैं. वैसे सूर्य को रोज ही जल देने के फायदें भी बहुत है. लेकिन रविवार का दिन खास है. इस दिन आप सूर्य देव को उपाय के द्वारा प्रसन्न कर सकते हैं.


रविवार का दिन सूर्य उपासना के लिए श्रेष्ठ माना गया है. माना जाता है कि सूर्य के कमजोर होने की स्थिति में अगर रविवार को उपाय किए जाए तो सूर्य मजबूत होता है. मनोकामना पूर्ति के लिए लोग रविवार के दिन एक लाल रंग के कपड़े में गेहूं और गुड़ बांधकर किसी जरूरतमंद को दान में दें, ऐसा करने से आपकी हर मनोकामना पूरी होगी.


रविवार के उपाय



  • रविवार दिन गुड़, तांबा, गेहूं और मसूर की दाल में से किसी भी एक चीज का दान करें. 

  • चाहें तो एक साथ भी ये चीजें दान कर सकते हैं.

  • इसके लिए सुबह स्‍नान करने के बाद सूर्य की आराधना करें, फिर इन चीजों का दान करें.

  • रविवार के दिन 'ॐ घृणि सूर्याय नमः' मंत्र का जाप करें.

  • जाप के दौरान अपना पूरा ध्‍यान सूर्य देव पर लगाएं.

  • इससे जल्‍द ही लाभ होगा. 


इन सभी उपाय से आपको तभी लाभ होगा जब आप इन उपाय और मंत्र जाप को हर रविवार करेंगे. ऐसा माना गया है कि अगर आप किसी नए काम की शुरुआत रविवार के दिन कर रहे हैं, तो यह दिन उनके लिए उपयुक्त रहेगा. इस दिन कार्य में सफलता पाने के लिए कुछ मीठा या गुड़ खाकर कार्य की शुरुआत करें लाभ होगा.


संघर्ष और असफलताओं का दौर अगर आपकी जिंदगी में खत्‍म नहीं होता, अगर आपको भी जॉब-बिजनेस में तेजी से तरक्‍की चाहिए, तो आप भी हर रविवार करें सूर्य देव की आराधना, पूरी होगी आपकी हर मनोकामना. 


MahaShivratri 2023: महाशिवरात्रि पर बन रहा है 'महासंयोग', जानें पूजा का उत्तम समय, इन उपायों से शिव होंगे प्रसन्न


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.